दारू बेचनेवालों पर आई शामत,जुन्नारदेव आबकारी अधिकारी नरेंद्र नागेश भी धरपकड़ में नही बरत रहे कोताही!
दमुआ
स्वंवाददाता तकीम अहमद
जबसे जुन्नारदेव मे नरेंद्र नागेश ने आबकारी का चार्ज संभाला है तब से लग रहा है कि जुन्नारदेव विधानसभा छेत्र मे आबकारी विभाग भी है क्योंकि इन साहब के आने से पहले जनता को पता ही नहीं था कि आबकारी विभाग भी होता है। क्योंकि पिछला आबकारी का अधिकारी आफिस से बाहर निकलते ही नहीं था, परन्तु जब से नरेंद्र नागेश ने प्रभार संभाला है तब रोज रोज दारू बेचने वालों की धरपकड़ निरंतर जारी है।
अनवरत मूसलाधार वर्षा काल मे भी अवैध शराब जप्त कर सिद्ध कर दिया कि अवैध शराब विक्रेता डाल डाल तो आबकारी विभाग पात पात।
जुन्नारदेव दमुआ :- आज ग्राम पंचायत चुनाव के अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव के मद्देनजर जुन्नारदेव आबकारी वृत विभाग के ऊर्जावान अधिकारी नरेंद्र नागेश ने अपने उंगलियों पर गिन लेने वाले सहयोगी स्टाफ को साथ लेकर मुखबिर की सूचना पर अपनी धरपकड़ मुहिम को अमलीजामा पहनाने के लिए चल पड़े।
जहाँ आबकारी अधिकारी नागेश ने शहर के वार्ड 17/18 के सुकरी बस्ती और समीपवर्ती ग्राम खैरवानी और चटुआ में अचानक से औचक दबिश देकर इस जगहों से 35 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं 15 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब बरामद आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
ऐसा बताया जाता है कि इस धरपकड़ मुहिम मे आबकारी उपनिरीक्षक नरेंद्र नागेश कांस्टेबल राजकुमार यदुवंशी की अहम भूमिका रही।
इधर वार्ड की जनता जनार्दन दबी जुबान में बातें करते नही थक रहे कि आबकारी विभाग के द्वारा इसके पहले सुकरी की अघोषित अवैध दारू मंडी में कभी आबकारी विभाग ने दबिश नही दी।
वार्डवासियों ने नवागत आबकारी अधिकारी श्री नरेंद्र नागेश व उनके मातहत बल की प्रशंसा कर मांग की है कि ऐसी ही कार्यवाही समय दर सम
य होवे तो उत्तम होगा।