दमुआ वन विभाग के अंतर्गत आने वाली बिट रामपुर में धड़ल्ले से हो रही सागौन के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, जिम्मेदार कौन
दमुआ वन विभाग के अंतर्गत आने वाली बिट रामपुर मे सागौन के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई प्रशासन की अनदेखी
दमुआ। दमुआ उपपश्चिम वन मंडल के अंतर्गत आने वाली बिट रामपुर के जंगलो मे वन विभाग की लापरवाही और ध्यान नहीं देने के कारण लकड़ी माफियाओं द्वारा रातो रात सागौन के पेड़ की बेख़ौफ़ कटाई की जा रही है।
बतादे कि रामपुर बिट के अधिकारी और नाकेदार अक्सर रहते हैं गायब, माह में दो चार दिन घूमने भर जाते हैं बाकी दिन इनका कार्यालय और छुट्टी पर बीतता है इनको वनो की कटाई से कोई मतलब नहीं जहां शासन एक और पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाव अभियान चला रही हैं।
वही इस तरह की लापरवाही, पर्यावरण के साथ साथ शासन को लाखो रुपये का नुकशान हो रहा हैं पर इस बात से अधिकारी को कोई मतलब अनगिनत सागौन के पेड़ कट रहे। लकड़ी माफियाओं द्वारा रात के समय मे सागौन के पेड़ और अन्य पेड़ भी काटे जा रहे हैं। माफिया इतने बेख़ौफ़ है कि सड़क किनारे के पेड़ तक काटने से नहीं डर रहे।
ये कोई पहली बार का मामला नहीं है बल्कि रामपुर में ये सागौन की कटाई का खेल सालो साल से चल रहा हैं।उच्च अधिकारियों को जब जानकारी तो जांच की जाएगी बोल के टाल दिया जाता है सड़क से थोड़ा अंदर जाके देखे वन विभाग के अधिकारी तब पता चलेगा कि कितने पेड़ काटे गए है और धाउ बिट मे भी सागौन के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चालू है।
इनका कहना है
वन विभाग अधिकारी डिप्टी रेंजर त्रिपाठी से 2 संपर्क किया गया तो इनके द्वारा कहा गया मे बाहर हूँ बाद मे मिलूंगा। जब जिम्मेदार सरकारी बाबुओं को इस घटना की कोई परवाह नहीं रही है तो लकड़ी माफिया के खिलाफ भला कौन कार्रवाई कर सकेगा?
संवाद;मनोज डोंगरे