दमुआ फॉरेस्ट विभाग को मिली सफलता,रेजर जी त्रिपाठी दिखे एक्शन की मुड़ में

दमुआ संवाददाता तकीम अहमद दमुआ

दमुआ फारेस्ट वनविभाग को मिली बड़ी कामयाबी
रेंजर जी पी त्रिपाठी दिखे एक्सन मूड मे

दिनांक 14/1/2023/को वनविभाग को फिर मिली बड़ी सफलता दमुआ रेंजर जी पी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पूरे वन विभाग की टीम द्वारा नंदन से आगे ग्रामों में की गई दबिश मैं सागोन के लट्ठे ।/पटिया/ सिल्लियां/ पलंग/ लड़की/ औ

र भी बहुत चिल्लर सामान जो सागोन का है को दमुआ रेंजर द्वारा जप्ती बनाकर वन विभाग के ऑफिस के गोडाउन में लाकर जमा किया गया आगे की कार्रवाई जारी है
इस नए साल मै बड़ी कामयाबी मिली है
क्या वनविभाग द्वारा दो लकड़ी माफियाओं पर कार्यवाही की गई ।

वनविभाग को मिल रही हैं सफ़लता पर सफ़लता वनविभाग के कर्मियों द्वारा की जा रही बड़ी मेहनत का नतीजा है।
लगभग पचास हजार रुपए की लकड़ी पकड़ाई सागोन की।
जबसे जी पी त्रिपाठी रेजर ने दमुआ का कार्यभार संभाला है तब से लगातार लकड़ी माफिया मे हड़बड़ी देखी जा रही है।

लकड़ी जंगलों में जाकर पकड़ने वाली टीम मे
दमुआ रेजर जी पी त्रिपाठी, जी एन तिवारी वन परिक्षेत्र बाथरी, एच डी कुमरे, वन परिक्षेत्र, आर डी कवरेती, वन परिक्षेत्र। शिवराम कावरे, सलीम कुरेशी, वन रक्षक, सुरेंद्र लोखंडे, वन रक्षक रोहित यादव, वन रक्षक अमित सोनटके, सुनील दुवेदी रामपाल उइके, प्रमोद सलामे, संत लाल भारती, सुरेश सर आम, रामलाल इवने, हेमलचंद नर्रे सोजा कूड़ापे, वसुंधरा इवने तथा द्वारका प्रसाद, की टीम ने जप्ती कार्यवाही को अंजाम दिया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT