ज्यादातर गरीब परिवार है GST की चपेट मे
विषेश संवाददाता एवं ब्यूरो
पीएम मोदी जी को इस से कोई फर्क नही पड़ता, अमीरों के साथ साथ देश का गरीब परिवार
GST की मार झेल रहा है। लेकिन इनका काम चल रहा है। चाहे गरीब जाए भाड़ में।
GST यानी “गरीब शोषक तंत्र” का खेल
अगर मोदी सरकार ने 100 रुपये का GST वसूला तो इसमें 64 रुपये गरीब की जेब से आया। क्यों?
क्योंकि गरीब की सांस तक पर GST है। कुछ भी जैसे ही गरीब कुछ भी खरीदते हैं तुरंत GST कट जाता है। बड़ी संख्या गरीब की है तो सबसे बड़ा हिस्सा उन्हीं का बनता है ।
33 रुपए मिडिल क्लास से आया।
जिन अमीरों और अरबपतियों पर मोदी सरकार ने 16 लाख करोड़ लुटा दिए, उनकी जेब से सिर्फ 3 रुपये आया।
सबसे गरीब लोग सबसे ज्यादा GST की मार झेल रहे है जो जीएसटी भरने पर मजबूर हो रहे हैं और इससे भरने वाला सरकारी खजाना चंद सरकारी दोस्त अरबपतियों के लिए खुला है।
संवाद;पिनाकी मोरे