जुन्नारदेव जनपद पंचायत में मचा जंगलराज चरम पर भ्रष्टाचार,भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए है ये बाबू लोग ?

जुन्नारदेव जनपद पंचायत में जंगलराज भ्रष्टाचार चरम पर-भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच एवं उपयंत्री।

जुन्नारदेव दमुआ
जनपद पंचायत जुन्नारदेव की विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य घटिया एवं गुणवत्ताहीन किए गए हैं।
कई जगह जो डेम बनाए गए हैं उनकी भी जांच होनी चाहिएं। बहुत ही घटिया निर्माण कार्य पूरा किया गया है। काम भी पुरा नही हुआ और बिल पुरा डकार गए।

उपयंत्री.की मिलीभगत से लाखों करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले सरपंच सचिवों पर नहीं होती कार्यवाही। पूरा सिस्टम ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। परसेंटेज के आधार पर कमीशन फिक्स हो जाता है।
घटिया क्वालिटी का मटेरियल उपयोग करके निर्माण कार्य घटिया किया जाता है, कई जगहों पर तो निर्माण कार्य सिर्फ कागजों में प्रदर्शित है जिसका अगर वास्तविक भौतिक रूप से कोई संबंध नहीं है।

इन भ्रष्टाचार में उपयंत्री की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिन्हें कुछ नेता नगरी का संरक्षण भी प्राप्त होता है।जनता के पैसों का दुरुपयोग भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच सचिव कर लेते हैं। यदि कोई
सचिव सरपंच भ्रष्टाचार में फंस भी जाता है मामला उजागर हो जाता है तो उससे सिर्फ राशि जमा करवाई जाती है। और सचिव का तो सिर्फ ट्रांसफर करके फिर से नौकरी पर ज्वाइन करवा लिया जाता है। एवं भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव फिर से लाखों करोड़ों रुपए बिना डकार लिए ही हड़प लेता है।

इस तरह से जनपद पंचायत‼️जुन्नारदेव में लापरवाही का आलम बना हुआ है। कुछ सचिवों के उदाहरण कुछ लोगो द्वारा लगाई गई
181में की गई शिकायत दर्ज की गई हैं कई बार, जितनी भी 181की शिकायत दर्ज हुई है किसी भी शिकायत का जांच प्रतिवेदन नही मिलता बस सैटअप में शिकायत निरस्त करवा दी जाती है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT