जिला कलेक्टर महोदया एवं जुन्नारदेव, दमुआ नायब तहसीलदार के आदेशों का घोर उल्लंघन

जिला कलेक्टर महोदया एवं जुन्नारदेव, दमुआ नायब तहसीलदार के आदेशों की ऐसी तैसी

दमुआ। वार्ड क्रमांक 13 पर शासकीय भूमि पर अवैध रूप से सड़क किनारे 179/1रकबा0,113 पर अवैध रुप से अतिक्रमण कर मकान बनाया गया हैं जो कि बड़े घास की शासकीय भूमि हैं जिसकी शिकायत लगभग 3 माह से चल रही है।दमुआ पटवारी दीपक चंद्रवंशी एवं राजकुमार उईके द्वारा दमुआ तहसीलदार के आदेश पर सीमांकन किया गया जो कि गलत किया गया।

बहुत बार सीमांकन किया गया परतुं गलत सीमांकन किया गया। दमुआ ताहसीलदार पुर्णिमा खंडायत द्वारा 3 से 4 बार सीमांकन का आदेश दिया गया परंतु राजस्व अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक सही सीमांकन नहीं हो पाया और गलत सीमांकन किया गया है मेरे द्वारा दिनाँक 13।12।2022 को जिला कलेक्टर महोदया को इसकी शिकायत की गई जिसपर जिला कलेक्टर महोदया द्वारा जुन्नारदेव एवं दमुआ तहसीलदार को आदेशित किया गया और आदेश आते ही दमुआ तहशीलदार पुर्णिमा खंडायत द्वारा दिनाँक 19। 12।2022 को सीमांकन कर 22 ।12 ।2022 को सीमांकन का प्रातिवेदन देने का आदेश पारित किया था। और जिसके लिए टीम गठित की गईं थी।

1,मुंशीलाल कमरे। 2,निरीक्षक मंडल जुन्नारदे अस्फीन खान पटवारी।3 ,सविता धुर्वे पटवारी।4,दीपक चंद्रवंशी परंतु दिनाँक 19।12।2022 को कोई भी सीमांकन करने नहीं आया। इससे पुर्व RI राजकुमार उइके और दमुआ पटवारी दीपक चंद्रवंशी द्वारा गलत सीमांकन किया गया। इससे यही साबित होता है कि जिला कलेक्टर के एवं जुन्नारदेव , दमुआ तहसीलदार के आदेशो का इन राजस्व कर्मचारियों द्वारा उल्लघंन किया गया। इसके पश्चात भी नायब तहशीलदार दमुआ द्वारा दिनाँक 22 ।12। 2022 स्मरण पत्र जारी किया गया। इसके बावजूद भी सीमांकन नहीं हुआ।

अतः महोदया जी आपसे निवेदन है कि इतने आदेशो के बाद भी उचित कार्यवाही नहीं की गई आपसे पुनः निवेदन हैं कि इस विषय को गम्भीरता से संज्ञा मे लेकर कठोर कार्यवाही की जाए।

संवाद
मनोज डोंगरे-

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT