जाने नफरतों के बाजार के बीच एकता कायम की मिसाल , एक अच्छी खबर

नफरत के बाजार के बीच एकता की एक अच्छी खबर ऐसी भी।

मिरज, महाराष्ट्र के सांगली शहर का एक हिस्सा है। यहां हजरत पीर सय्यद अली मिरा दातार की प्रसिद्ध दरगाह है। जिसमें मुस्लिम के साथ साथ बाकी धर्म समुदाय के लोग भी बड़ी आस्था रखते है।

हालहीमे मिरज में सर्वोदय गणेश मंडल का जुलूस मिराज दरगाह के सामने आया और सभी मंडलों के हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने हाथ उठाकर दरगाह को सलामी दी।

इस वीडियो में जब गणेशजी की बारात दरगाह के पास पहुंची तो समूह ने कव्वाली बजाई. भर दो झोली मेरी या मोहम्मद लौट कर मैं न जाऊंगा खाली,
इस समय दोनों समुदायों की एकता देखने को मिली।

बतादें कि
कुछ साल पहले नफरत के बीज बोने से ये शहर हिंदू मुस्लिम दंगो में पहलीबार झुलस गया था। मिरज के युवाओं ने दो समुदायों हिंदू मुसलमानों के बीच एकता की नींव रखी है और कई लोग इस गणेश मंडल की सराहना कर रहे हैं।वीडियो ज़रूर देखें

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT