जब सिगारेट के शौकीन प्रवासी ने ट्रेन की टॉयलेट में जलाई सिगरेट तो ट्रेन में मचा ऐसा बवाल उसके बाद जो कुछ हश्र हुआ इसका खुलासा जानने के लिए यहां इस खबर को आवश्य पढ़े
सिगरेट के शौकीन द्वारा ट्रेन की
टॉयलेट में जलाई सिगरेट तो पूरी ट्रेन में मचा बवाल। वंदे भारत एक्सप्रेस विंडोज के तोड़ दिए शीशे, भागे समस्त प्रवासी ।
घटना तिरुपती सिकंदराबाद जानेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ी है।
इस मामले को लेकर ऐसे बताया जाता है कि जब वंदे भारत एक्स्प्रेस में कुछ बात को लेकर बवाल मच जाने का वीडियो वायरल होता देख ट्रेन के भीतर तमाम प्रवासियों में अफरातफरी मच गई। जैसे ही इस वायरल वीडियो का सभी को पता चला इसे देख प्रवासियों ने दहशत और डर के मारे अपनी जान बचाने हेतु ट्रेन के शीशे तोड़ना शुरुं किया और अपनी जान बचाने की कोशिश की ।
इस प्रकरण में महज एक ही कारण बताया जा रहाहै कि इस घटना में जिम्मेदार ट्रेन की टॉयलेट में छुप कर सिगरेट पीने वाले प्रवासी ने एक मात्र सिगरेट जलाई थी । जिसके कारण ट्रेन के टॉयलेट में जलती हुई सिगरेट की वजह से चारो ओर धुंआ फेलने
लगा ।. तिरुपती सिकंदराबाद जानेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में ऐसी भयानक
घटना घटी इसे देख सभी प्रवासियों के होश उड़ गए। .
वंदे भारत ट्रेन आंध्र प्रदेश के तिरुपती से सिकंदराबाद के लिए रवाना हो गई थी।मौजूदा. ट्रेन ने गुडूर स्थानक पार करने के बाद आखरी गंतव्य स्थान तक ट्रेन
को पहुंचने में महज 8 घंटे का फासला बाकी रह गया था।ऐसे में किसी सिगरेट पीने वाले शौकीन प्रवासी को सिगरेट की तलब सताने लगी । ऐसे कश्मोकश में ट्रेन में सफर कर रहे इतने सारे लोगों के सामने सिगरेट जलाकर उसके कश लगाने ना मुमकिन देख उस प्रवासी ने सोचा कि क्यों न ट्रेन की टॉयलेट का इस्तेमाल किया जाए?
इस सोच को लेकर टॉयलेट में जाकर सिगारेट जलाई तो बंद दरवाजा टॉयलेट से कुछ ही क्षण मै जलती सिगरेट का धुंआ फेल गया इस धुएं के मंजर को देख फायर अलार्म बजने लगी। मौजूदा ट्रेन में तुरंत ही दमकल की टीम पहुंच गई । ट्रेन की बोगी में एरोसोल फवारा मारना शुरू किया गया। जाहिर सी बात है इस घटना के तहत, अचानक ही फायर अलार्म के बजने की आहट से तमाम प्रवासियों और मौजूदा ट्रेन कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई इस कारण भागदौड़ मच जाने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता।
बहरहाल ट्रेन में सफर कर रहे इतने सारे प्रवासियों ने दहशत के मारे मचे बवाल को देख अपनी जान बचाने की कोशिश में ट्रेन में आग लगने की अफवा से डर की वजह से कुछैक लोगो ने ट्रेन के शीशे को तोड़ दिया और ट्रेन से कूदने की कोशिश की। तो दूसरी ओर जिस मूर्ख प्रवासी की वजह से इतनी बड़ी घटना घटी और बवाल मचा देख वह प्रवासी भी डर की वजह से ट्रेन की टॉयलेट की भीतर छुप गया।जब इस प्रकरण की पुरी तरह से पोल खुल गई देख घटना स्थित मौजूदा पुलिस द्वारा कसूरवार मौजूदा व्यक्ती को अपने ताबे में लेकर सख्ती से पूछताछ की इस दौरान पाया गया कि वह सिगरेट प्रेमी बिना किसी टिकट के प्रवास कर रहा था।