छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर नेशनल हाइवे बन रही सड़क की हालत खस्ता, एनएच विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत और लापरवाही के कारण सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

तौफीक मिस्कीनी
संवाददाता
छिंदवाड़ा/अमरवाडा

अभी पूर्ण रुप से सड़क का निर्माण भी नहीं हो सका कि एक तरफ की बनी सड़क उखड़ कर हो गई तैयार,

नेशनल हाईवे सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार बनी हुई सड़क में हुए गड्ढे को खोदकर कर रहे हैं रिपेयरिंग का कार्य लापरवाही और खराब मटेरियल लगाने का लगा रहे क्षेत्रवासी आरोप।

आखिर क्यों शासन प्रशासन का इस और नही है ध्यान? जबकि कई वर्षो से लोगो को इस हाईवे सड़क बनने का था इंतजार।

बारिश ने एनएच विभाग और ठेकेदार के सड़क निर्माण कार्य की खोली पोल।
खराब सड़क बनने से लोगो में भारी नाराजगी कार्यवाही की उठ रही मांग। आखिर क्यों राहगीरो की जिंदगियों के साथ किया जा रहा खिलवाड़?
क्या प्रशासन को कोई बड़ी अनहोनी का है इंतजार?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT