खानकाहे रजविया, नूरिया और तहसीनया प्रबंधक एवं इत्तिहाद ए अहले सुन्नत मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जुलूस ए मोहम्मदी में शिरकत कर मुबारक मौका पर क्या कहा?जानिए

बरैली
विशेष संवाददाता
S R खान

प्रेस विज्ञप्ति
खानकाहे रज़वीया नूरिया तहसीनिया, कंकर टोला, पुराना शहर बरैली।

आज दिनाक :27/09/23

खानकाहे तहसीनिया के प्रबंधक एवं इत्तेहाद ए अहले सुन्नत मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब सोहैब रज़ा खान ने जुलुस ए मोहम्मदी मे शिरकत की और उन्होंने इस मुबारक मौक़ा पर कहा कि नबी ए करीम सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम की आमद यानी तमाम ईदो की ईद है।

आप इस दुनिया मे रेहमत उल आलमीन बनकर तशरीफ़ लाए । यानि रब ने आप को किसी एक क़ौम का नबी नहीं बल्कि तमाम जहांनो के लिए रेहमत बना कर दुनिया में भेजा। सबसे अहम ज़रूरत इस बात की है कि तमाम लोग आपके रास्ते को इख़्तियार करें तो तमाम सामाजिक बुराईया बेशक दूर हो जाएंगी।

इससे पहले साहिबे सज्जादा मौलाना हस्सान रज़ा खान साहब ने झंडा दिखा कर जुलुस को रवाना किया। इस पाक मुकद्दस मौका पर उनके साथ मे जनाब रिज़वान मिया, सफवान रज़ा, अमान रज़ा,सैफ वाली खान,आशु खान, शारीक अब्बासी, तनवीर खान, दानियाल वगेरा साथ रहे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT