केवल चार दिनों में पुलिस ने किया बरामद अपहरण हुए को
संवादाता एवं ब्यूरो चीफ
गोपालगंज जिला से अपहृत को 04 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश से किया गया सकुशल बरामद
दिनांक 29.06.25 को संध्या समय करीब 07:30 बजे भोरे थाना अंतर्गत लखराव मुख्य पथ से गाड़ी पर सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा पैसा लेन-देन को लेकर मोहम्मद जलील अहमद पिता स्वर्गीय सरल मियां साकिन हुस्सेपुर थाना भोरे का अपहरण कर लिया गया।
जिस संबंध में भोरे थाना कांड संख्या 306/25 दिनांक 29.06.25 धारा
(4) बी0एन0एस0 दर्ज कर त्वरित कारवाई करते हुए 04 घंटे के अंदर अपहृत को अहिरौली (थाना बनकटा, जिला देवरिया उत्तर प्रदेश) से सही सलामत बरामद किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
संवाद; डी आलम शेख