केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का फैसला, कार में बैठे सभी लोगों को सीट बेल्ट लगाना होगा अनिवार्य वरना?
सुशील कुमार पाण्डेय
अब कार में बैठे सभी लोगों को लगानी होगी सीट बेल्ट
साइरस मिस्त्री की हादसे में मौत के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा फैसला।
अब से गाड़ी में हर किसी को लगानी होगी सीट बेल्ट। आप फ्रंट सीट पर बैठे हों या फिर पीछे सभी को सीट बेल्ट लगाना रहने वाला है अनिवार्य ।
बड़ी बात ये है कि ड्राइवर की पिछली सीट पर बैठे यात्रियों द्वारा सीट बेल्ट ना पहनने पर चालान भी काटा जाएगा।.पीछे किसी सीट पर बेल्ट लगाने के लिए क्लिप की होगी व्यवस्था।
आए दिन यातायात के दौरान सड़क हादसों में हो रही है बेतहाशा बढ़ोत्तरी ये एक अति गंभीर मामला है इसके मद्देनजर कार वाहन चालकों सह कार वाहन में प्रवास कर रहे यात्रियों की सुरक्षा के हेतु केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा ऐसा फैसला लिया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि पीछे की सीट पर बैठे यात्री अगर सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे तो अलार्म बजता रहेगा।इसको लेकर अगले तीन दिनों में इससे संबंधित आदेश हो जाएगा
जारी