कावड़ यात्रा के दौरान पेश की मुस्लिमों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल

विशेष
संवाददाता
तस्लीम अहमद

कावड़ यात्रा में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल देखने को मिल रही..

जहां एक तरफ गंदी राजनीति करने वाले अपनी ओछी हरकत करने से बाज नही आते लेकिन ऐसे गंदी राजनीति करने वालो पर इंसानियत का फर्ज निभाने वाले हिन्दू मुस्लिम कभी भी पीछे नही हटते और समय समय पर इंसानियत निभाते नजर आ जाते है।

उत्तराखंड से लेकर उत्तरप्रदेश व दिल्ली की ओर चल रही कावड़ यात्रा में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल देखने को मिल रही है। यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित स्थानीय निवासियों ने कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों का जोरदार स्वागत किया व श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए गए और उन्हें फल वितरित कर सम्मानित किया है।कांवड़ यात्रा के दौरान जब शिव भक्त मुज़फ्फरनगर व मेरठ गाजियाबाद एवं दिल्ली क्षेत्र से गुजरे तो वहां के लोगों ने उनकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुस्लिम लोगो ने न सिर्फ फूलों की वर्षा की, बल्कि जगह-जगह फल और पानी भी बांटे।इस दौरान ‘हर हर महादेव’ और बजरंगबली की जयघोष सुनाई दिया। साथ ही कांवड़ियें अमन-चैन से रास्ते से गुजरे और भाईचारे और सौहार्द की मिसाल कायम करते दिखे।

हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग कांवड़ियों पर फूलों की बारिश करते हैं।यह परंपरा आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिसाल है, जो गंगा-जमुनी तहजीब को जीवंत रूप देती है और समाज में सांप्रदायिक एकता का संदेश फैलाती है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT