कल मनाई जाएगी ईद उल अजहा(बकरा ईद)ईदगाह कमेटी ने की सभी तय्यरिया पूर्ण
मो जहांगीर चीफ ब्यूरो
ईदगाह कमेटी ने की ईद उल अजहा मानने की सभी तैयारियां
मांगरोल -: मांगरोल नगर में मुस्लिम समाज की और से ईदुल – अजहा ( बकरा ईद ) कल मनाई जाएगी। ईदगाह कमेटी नायब सदर डॉ इकबाल हुसैन व प्रेस प्रवक्ता मोहम्मद इलियास ने बताया कि ईद का चांद व ईदुल-अजहा ( बकरा ईद ) की तैयारियों को लेकर कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें मौसम को देखते हुए कोटा व जयपुर की हिलाल कमेटी से सम्पर्क किया और एक राय होकर 1 जुलाई को जिलहिज्जा की 1 तारीख की तस्दीक मानी गई। जिसके तहत 10 जुलाई यानी कल ईदुल-अजहा ( बकरा ईद ) का पर्व मनाया जाएगा।
नगर के ईदगाह मस्जिद में सुबह 7: 30 बजे काजी मुबश्शर अली द्वारा जामा मस्जिद में सुबह 7:45 बजे इमाम अब्दुल हक आतिश द्वारा तथा मस्जिद पीरशाह में 8:00 बजे हाफिज अनवार अहमद द्वारा ईदुल – अजहा ( बकरा ईद ) की नमाज अदा की जाएगी। कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।