कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी के इस नेता को कभी नही हरा पाए कांग्रेसी!पूरा खुलासा जानिए
दमुआ
स्वंवाददाता तकीम अहमद
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा जिला जिसे आज पूरा देश कमलनाथ के नाम से जानता है ।छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है और यहां पर लगातार 40 सालों से कमलनाथ की सरकार है। यहां 2018 के चुनाव में विधानसभा और लोकसभा सीट भी कांग्रेस की आई और वर्तमान 2022 में महापौर के चुनाव में भी कांग्रेस की ही सरकार बनी , परंतु बीजेपी के इस नेता को कमलनाथ सरकार ने आज तक नहीं हरा पाई ,जब से चुनाव लड़ रहे हैं लगातार जीत हासिल कर रहे हैं।
बीजेपी के यह नेता जो लगातार जीत हासिल करते आ रहे हैं जिनका नाम है विजय पांडे जो कि छिंदवाड़ा पार्षद वार्ड नंबर 25 से चुनाव लड़े और भारी बहुमतों से जीत हासिल की।
बताते है कि विजय पांडे ने यह जीत एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि लगातार 6 बार जीत हासिल की है।
विजय पांडे बीजेपी में 1994 से चुनाव लड़ रहे हैं। और लगातार बीजेपी को जीत दिलाई है, विजय पांडे सामान्य सीट से आते हैं इसलिए हर बार उन्हें अपना वार्ड बदलना पड़ता है। परंतु वार्ड बदलने के बाद भी जिस वार्ड से चुनाव लड़ते हैं उस वार्ड की जनता उन्हें भारी बहुमतों से जीत दिलाती है । आज तक उनका ये रिकॉर्ड बरकरार वो कायम है।
विजय पांडे वह नाम है जिन्हें छिंदवाड़ा के पूरे 48 वार्डो की जनता बखूबी जानती हैं। विजय पांडे अपने पार्षद कार्यकाल में हमेशा जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने में जाने जाते हैं विजय पांडे ने हमेशा ही जनता के हित के लिए कार्य किया और इन्हीं अच्छे कार्य के कारण उन्हें जनता हर बार जीत दिलाती रही है।
पार्षद विजय पांडे जिन वार्डों में पार्षद पद संभाले उन वार्डो में बखूबी से अपना कार्य करते आय है। पार्षद विजय पांडे एक ऐसे नेता हैं जो जनता के बीच जाकर जनता की समस्याओं का निराकरण करने की कोशिश करते हैं जिसके कारण वह हर बार चुनाव में विजय हासिल करते हैं और जनता उन्हें पसंद भी करती है। 2022 के पार्षद चुनाव में भी वार्ड नंबर 25 की जनता ने उन्हें भारी बहुमतों से विजई बनाया। …