कपड़ा बैंक ने बांटे स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े,कपड़े पाकर खिल खिला उठे बच्चे
संवाददाता
मनोज डोंगरे दमुआ
कपड़ा बैंक की तरफ से अनोखी पहल, बांटे स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े, कपड़े पाकर खिलखिला उठे बच्चों के चेहरे
चौरई(छिन्दवाड़ा)- कपड़ा बैंक शाखा चौरई सेवा बने स्वभाव भावना आधारित सेवा कार्य किया जा रहा है। कपड़ा बैंक के शुभचिंतक एवं निस्वार्थ सेवा के धनी सभी दानदाताओं के मदद एवं सहयोग से स्वेटर जरूरतमंद स्कूली बच्चों को गर्म जर्सी प्रदान की गई।
बता दे कि दिसंबर माह के अंत के साथ-साथ जिला में हाड़ कपाने वाली ठंड की शीत लहर चलना शुरू हो गया है। ठंड से बचाव के लिए सभी अपने स्तर पर प्रबंध करते नजर आ रहे है। कपड़ा बैंक ने ठंड से बचाव के लिए स्कूली नन्हे बच्चोंको चुना, जिन बच्चों के पास ठंड से बचने के लिए गर्म कपडे, स्वेटर, जर्सी आदि नही है उन बच्चों को चिन्हित कर कपड़ा बैंक निःशुल्क ठंड के बचाव के लिए कपड़े प्रदान करता है,
सेवा के इस कार्य के लिए जिला से कई स्वयं सेवक कपड़ा बैंक के साथ मिलकर कार्य कर रहे है। यह सेवा कार्य जिला के बहुत से दानदाताओं के सहयोग से पूरा किया जाता है, कपड़ा बैंक मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे बताते है कि गत दिवस शासकीय माध्यमिक शाला हसनपुर चौरई में ठंड से बचाव हेतु कपड़ा बैंक द्वारा जरूरतमन्दों बच्चों को नई स्वेटर/जर्सी प्रदान की गई। कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन का स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया ।
सेवा की इस कड़ी को साकार करने के लिए ब्लॉक उपाध्यक्ष दीपू श,र्मा मिंटू साहू, भानु प्रताप यादव, कमलेश कौलारे, नीरज शर्मा, नीरज चौरसिया, यस पटेल, सुबोध पटेल, राधा मालवी, स्वति श्रीवास्तव, घासीराम कावरेती, भवानी प्रसाद तिवारी ने 5 नग, किरण चौहान, पिंटू ठाकुर प्रीतम सिंह सोलंकी 2 पुरुषोत्तम चोरिया 1 नान्हो चोरिया ने 2 नग, शाक़िर मंसूरी पत्रकार ने 2 ड्रेस की राशि प्रदाय किये। सेवा के इस पुनीत जारी को और गति प्र
दान करने के लिए ब्लॉक उपाध्यक्ष सौरव शर्मा के अनुमोदन पर पिंटू चोरिया को ग्रामीण अध्यक्ष कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन के पद पर नियुक्त किया गया। कपड़ा बैंक की संस्थापक हेमलता महेश भावरकर ने कपड़ा बैंक की टीम ने अन्य मदद के लिये अवशासन दिये।