कटक में 9और 10अगस्त को हो रहा डीपस्टीक फिल्म का चयन
कटक
उड़ीसा
संवाददाता
दानिश उमरी
मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पर केंद्रित लघु फिल्म “डिपस्टिक” का 6वें निर्मल पांडे स्मृति फिल्म फेस्टिवल में चयन
– कटक में 9-10 अगस्त को होगी स्क्रीनिंग, संवेदनशील विषयों को छूती है फिल्म
कटक (ओडिशा), अगस्त 2025 — मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक संवेदना जैसे मुद्दों को रेखांकित करती हिंदी लघु फिल्म “डिपस्टिक” का चयन प्रतिष्ठित 6वें निर्मल पांडे स्मृति फिल्म फेस्टिवल में हुआ है। फिल्म की स्क्रीनिंग 9 और 10 अगस्त को बिजू पटनायक फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कटक में होगी।
इस भावनात्मक और विचारोत्तेजक फिल्म का निर्देशन किया है तलत उमरी ने, जबकि इसकी पटकथा मिताली प्रताप ने लिखी है। फिल्म के छायांकन की जिम्मेदारी संतोष कुमार ने निभाई है और एडिटिंग का कार्य अमित कथूरिया ने किया है।
यह फिल्म एक्ट क्यू प्रोडक्शन, मुंबई और सिद्ध इवेंट्स के संयुक्त बैनर तले बनी है, जिसे उत्तर प्रदेश कला मंच द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म में राहुल जयकर आर्य सहायक निदेशक की भूमिका में हैं।
“डिपस्टिक” एक स्लो लर्नर स्कूली बच्ची की प्रेरणादायक कहानी है, जो समाज और शिक्षा व्यवस्था में मौजूद पूर्वाग्रहों और चुनौतियों का सामना करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बच्ची अपनी मानसिक और सामाजिक रुकावटों के बावजूद आत्मबल के सहारे आगे बढ़ती है।
फिल्म बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) को लेकर एक सशक्त संदेश देती है — कि शारीरिक विकास के साथ-साथ माता-पिता और शिक्षकों को बच्चों के मानसिक विकास पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए। यह विषय आज की शिक्षा प्रणाली और सामाजिक चेतना में अत्यंत प्रासंगिक बन चुका है।
फिल्म “डिपस्टिक” को सामाजिक सरोकारों और शिक्षा व्यवस्था पर एक जरूरी हस्तक्षेप के रूप में देखा जा रहा है। फेस्टिवल में इस फिल्म की प्रस्तुति को लेकर दर्शकों और समीक्षकों में विशेष उत्सुकता है।