एक तीर एक कमान सारे आदिवासी एक समान इस तरह के नारों से गूंजा सारा शहर
हरई
एमडी न्यूज चैनल टीम
जिला ब्यूरो चीफ
मनोज डोंगरे
हर्रई आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान के नारों से गूंजा शहर
हर्रई। बस स्टैंड हर्रई में गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी, आदिवासी युवा प्रकोष्ठ कार्यवाहक अध्यक्ष विनय भारती, एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया उपस्थित रहे।
राजमहल प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में आंचलकुंड दादा दरबार से श्री दादाजी एवं अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेशशाह, जनपदअध्यक्ष, पार्षद आदि उपस्थित रहे।सर्वप्रथम समाज के लोगों के द्वारा बूढ़ादेव महाराज की पूजा-अर्चना की गई। ग्रामीणों के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई जो गावो का भ्रमण करते हुए हर्रई बस स्टैंड पहुँची जहा पर बस स्टैंड में आयोजित कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सभी पार्टी के नेतागण उपस्थित देखे गए जिसमे मुख्य रूप से अखिल भारतीय गोंड़वाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी, आदिवासी युवा प्रकोष्ठ जिला कार्यवाहक अध्यक्ष विनय भारती,भाजपा नेत्री कामनी शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया सहित क्षेत्र के अन्य पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप इनवाती के द्वारा किया गया।
वही दूसरी ओर राजमहल प्रांगण में भी विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया जिसमें विधायक राजा कमलेश शाह मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए।राजमहल प्रांगण में स्कूली बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।सभी बच्चों को पुरुष्कार वितरित किया गया साथ ही अतिथियों का तिलक लगाकर पीला गमझा भेंट किया गया।कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।सभी सामाजिक लोगो के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई।