एंटी CAA के वक्त यूपी के अमरोहा में हुए दंगे के दौरान हुए सरकारी संपत्ति के नुकसान की दंगाइयों से करेगी भरपाई सरकार

हेमेंद्र कुमार राय एडवोकेट

उत्तर प्रदेश में दंगा करने वालों से ही नुकसान की की जायेगी भरपाई ।दिसंबर 2019 में एंटी सीएए दंगे के दौरान यूपी के अमरोहा में जिन लोगों ने सरकारी और प्राइवेट संपत्ति को पहुंचाया था नुकसान । उनसे होगी अब लाखों की वसूली ।मेरठ में उत्तर प्रदेश लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली दावा न्यायाधिकरण कोर्ट ने सुनाया यह फैसला।

बताते चलें कि दिसंबर 2019 में अमरोहा में सीएए को लेकर हुए थे जमकर विरोध प्रदर्शन इस दौरान लाखों की संपत्ति को कर दिया गया था स्वाहा। .इस मामले में मुकदमा संख्या 814/19 किया गया था कायम। जिसमें 55 लोग बनाए गए थे आरोपी।

दंगे में हुई क्षति की वसूली के लिए पुलिस ने दावा न्यायाधिकरण मेरठ में की थी अपील।दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने 86 लोगों को आरोपी मानते हुए वसूली के दिए हैं आदेश।कोर्ट के फैसले के अनुसार 86 अभियुक्तों से 427439 रुपये की….. की जाएगी वसूली।

जिलाधिकारी अमरोहा को कोर्ट के आदेश की भेज दी गई है कॉपी जिसमें वसूली के बाद कोर्ट को अवगत कराने की भी कही गई है ।बात दंगाइयों की संपत्ति से इस रकम की, की जाएगी वसूली।
गौरतलब है की उत्तर प्रदेश में सीएए प्रोटेस्ट करने वालों के खिलाफ कोर्ट

द्वारा सुनाया गया है इस तरह का पहला फैसला।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT