इस वार्ड में भरी बारिश में लोगों को पीने का पानी नसीब नही है लोग तरस गए पानी के लिए

दमुआ
एमडी न्यूज चैनल टीम
जिला ब्यूरो चीफ मनोज डोंगरे

दमुआ वार्ड क्रमांक 13 स्थित में भरी बारिश में पीने के पानी के लिए तरस गए समस्त वार्डवासी

दमुआ। नगर पालिका परिषद दमुआ के वार्ड नंबर 13 मे लगभग 8 दिन से पानी की समस्या चल रही है। वार्ड वासी पिने के पानी के लिए तरस गए है। बारिश के मौसम में ये हालात है तो बारिश बाद आगे पता नहीं क्या हाल होगा वार्डवासियों का । यहां का फ़िल्टर प्लांट भी बंद पड़ा है। चुनाव मे किये वादे सब सामने आ रहे हैं।

बता दे कि
8 दिन मे इधर पानी की मोटर तक नहीं लग पाई। जबकि नागरिकों की सुविधा के लिए एक्स्ट्रा मोटर का इनेजाम होना चाहिए। परतुं नगर पालिका की लचर कार्यप्रणाली से लगभग हर वार्ड में समस्याओं का अंबार लगा है। ऐसी कथित समस्याओं पर वार्ड 13 के जनप्रतिनिधि किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं।गाजर घास भी जगह जगह निकली हुई है परंतु सफाई के नाम पर नगर पालिका का कार्य जीरो साबित हो रहा है । यहां ठीक से सफाई नहीं की जा रही है।

ऐसे हालात है कि बारिश के मौसम में जहरीले जीवजंतु कचरे के ढेर में गाजर घास मे बहुत बार देखने को मिल ते है परतुं इस और नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं है।जबकि 1 साल के भीतर 2 दो cmo बदल दिए गए और सिर्फ मीटिंग होती रहती है। काम तो पूरा दमुआ देख रहा है। बड़ी मुश्किल से वार्ड 13 की सड़क बन रही है तो अब पानी की समस्या खड़ी हो गयी जो कि सबसे ज्यादा जरूरी है।

यूं ही नही बारिश के कारण बहुत से वार्डो की सड़कों मे गड्ढे पड़ गए परतुं नगर पालिका द्वारा मुरम तक नहीं डलवाई गयी। ।सिर्फ दवाई छिड़कने से मच्छरों के प्रकोप खतम नहीं होगा। जबतक नालियां गाजर घास और अन्य कई छोटे छोटे काम है जो आम नागरिकों को सुविधा देना चाहिए।पर शायद ऐसे ही काम चलता रहेगा तो वार्ड वासी फरियाद लिए जाए तो किस के पास जाए ?
नगर पालिका cmo से हमने संपर्क किया किंतु उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT