इस पुलिस थाना के प्रभारी एवं जांबाज ऑफिसर अरविंद दांगी की दबंग कार्य शैली से रेत माफियाओं मे दहशत,अपराधियों पर अंकुश, जिसके कारण वारदातों में लगा विराम

बुंदेलखंड
संवाददाता

देश भक्ति एवं जन सुरक्षा, जांबाज ऑफिसर थाना जतारा के थाना प्रभारी अरविंद दांगी की दबंग कार्य शैली से रेत माफियाओं में दहशत और अपराधियों पर अंकुश बारदातो पर लगा विराम: क्षेत्र में जन सुरक्षा।
टीकमगढ़ जिला में थाना जतारा के थाना प्रभारी अरविंद दांगी द्वारा जनता व पुलिस के बीच हो रहा सीधा संवाद.

पंकज पाराशर छतरपुर

बुंदेलखंड में जांबाज पुलिस ऑफिसर व सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर जनता को खतरे से आगाज कराके सुरक्षा में तत्पर होकर कार्य कर रहे है। टीकमगढ़ जिले में थाना जतारा के थाना प्रभारी अरविंद दांगी का अपराधियों पर अंकुश लगता जा रहा है, क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है, इतना ही नहीं थाने की पुलिस जुआ व अपराधों पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल कर रही है।

बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का खासे पालन किया जा रहा है। अपनी दबंग और निष्पक्ष छवि के लिए अरविंद दांगी ने जब से जतारा थाने की कमान संभाली है, तब से क्षेत्र में अपराधियों में पुलिस का एक अलग ही डर व्याप्त है।

इनकी वजह से अब अपराधियों एवं रेत माफियाओं में हड़कंप मचा है। थाना प्रभारी अरविंद दांगी द्वारा दिन रात क्षेत्र में पहुंचने से जनता में सुख शांति का माहौल बन गया है। जतारा थाना क्षेत्र की जनता को थाना प्रभारी अरविंद दांगी और यहां अधीनस्थ स्टाफ से तालमेल बनाकर जनता की सुरक्षा कर रहे हैं। अपराधी व रेत माफिया भी चिंतित और सदमे में है, क्षेत्र में सुरक्षा व शांति का माहौल है। जिससे पुलिस पर जनता का भरोसा और ही बढ़ता हुआ देखने को भी मिल रहा है। जांबाज ऑफिसर थाना प्रभारी अरविंद दांगी की कार्यशैली से क्षेत्र में सुख और शांति का माहोल बना हुआ देखा जा रहा है ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT