इतने लाखों रुपए की रंगदारी के लिए किडनैपिंग का रचाया खेल,लड़की के अपहरण के गेम में बुक किया गया था 15दिनो से होटल जाने ऐसा था पूरा माजरा

सिवान
संवाददाता एवं ब्यूरो

जिस होटल में मिली लड़की, वह 15 दिन के लिए

उसी के नाम था बुक; 60 लाख की फिरौती के लिए अपहरण का खेल

सीवान में एक ऐसा मामला देखने को मिल रहा है कि जिस लड़की का अपहरण हुआ था, उसे पुलिस ने 12 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। अपराधियों ने लड़की के पिता के नंबर पर कॉल कर 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

बता दे कि सीवान एसपी ने विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में सीवान एसडीपीओ फिरोज आलम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जैसे ही लड़की के पिता के द्वारा अपहरण की सूचना हम लोगों को मिली। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की, जिसमें 12 घंटे के भीतर अपह्रत लड़की को बरामद कर दिया गया है।
फिलहाल पूछताछ की जा रही है। लड़की बहुत ज्यादा घबराई हुई है। बहुत कुछ नहीं बता रही है प्रथम दृष्टि से लड़की काफी शातिर लग रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

इस लिए लाखों रुपए की फ़िरौती की थी डिमांड

इस मामले में ऐसे बताया जाता है कि 30 अक्टूबर 2023 को रात्रि 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि डीएवी मोड़ से अपह्रत लड़की कॉलेज घर से क्लास करने आई थी, तभी उसका अपहरण कर लिया गया। इसपर लड़की की पिता ने नगर थाने में आवेदन दिया। कुछ समय बाद एहसान उल हक के मोबाइल पर मैसेज भेजकर अपराधियों ने ₹60 लाख फ़िरौती की मांग की मांग की।

इसकी सूचना पुलिस को देने पर जान से लड़की को मार देने की धमकी दी गई।

न्याय की गुहार लगाई पिता ने

अपराधी ने मैसेज कर कहा कि अगर तुम चालाकी करोगे तो तुम्हारी बेटी की हत्या कर दी जाएगी। पिता यह सब देखकर काफी घबरा गए और नगर थाना की पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने छापेमारी कर लड़की को बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टि से लड़की का ही चाल लग रही है। क्योंकि, लड़की जहां से बरामद हुई है वहां पिछले 15 दिन से उसके नाम से रूम बुक है और रोज घर चली जाती थी। लेकिन अक्टूबर 30 तारीख को वह घर नहीं गई। उसी के नंबर से उसके पिता के नंबर पर ₹60 लाख फिरौती की मांग करते हुए इसकी हत्या की धमकी दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है।

संवाद=डी आलम

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT