आपसी भाईचारा व सद्भावना हेतु भुजालिया उत्सव समिति द्वारा बैठक समिति , लिए कुछ ऐसे निर्णय
छिंदवाड़ा
संवाददाता
सद्भावना भुजलिया उत्सव समिति नोनिया करबल की बैठक संपन्न लिए विभिन्न निर्णय
छिंदवाड़ा भुजलिया उत्सव समिति नोनिया करबल के प्रमुख सदस्य चंद्रकुमार वटके ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार आपसी भाईचारा एवं स्वार्थ का प्रतीक भुजलिया पर्व को सुसज्जित व व्यवस्थित करने सभी क्षेत्रों से महुआ टोला, पुरानी बस्ती, और डिपो के पीछे बस्ती से भुजलिया टीम को निकालने बोदरी नदी घाट की साफ सफाई जिम्मेदारी कार्यक्रम अनुमति पंड़ाल स्थल और अतिथि चयन सहित विभिन्न जिम्मेदारी को तय करने हेतु भुजलिया टीम के सहयोगीजनों की महत्वपूर्ण बैठक वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त करने श्री शंकर हिवसे जी के निवास स्थान डिपो के पीछे आज 4-8-2025 दिन सोमवार को सुबह 10-30 बजे से रखी गई उक्त बैठक में सहयोग करने वाले सदस्यगण अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।
जिससे कार्यक्रम को सफल एवं उसे दिव्यता व भव्यता बनाने पर विचार कर अंतिम रूप दिया गया है और सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी। भुजलिया उत्सव समिति में पार्षद भूरा भावरकर शंकर हिवसे राजीव तिवारी एड.देवेंद्र वर्मा गणेश चौबे नरेंद्र चौकसे दिनेश राउत राजकुमार गौनेकर बबलू मालवी अरविंद चौधरी अजय काले धर्मेंद्र गोहिया बाबा अमन भारती सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
11 अगस्त 2025 को भुजलिया चल समारोह में डीजे शैला गेड़ी नृत्य आकर्षक वेशभूषा से सुसज्जित टीम पुराना नोनिया नोनिया बस्ती और महुआ टोला से दोपहर 2:00 बजे निकलेगी जो 5:00 बजे बोदरी नदी घाट पर तोरण तोड़कर भुजलिया एक दूसरे को देकर मनाने के पश्चात आदर्श नगर में पांडाल व्यवस्था में आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार एवं बुजुर्गों का सम्मान खिलाड़ियों का सम्मान अतिथियों एवं सद्भावना भुजालिया उत्सव समिति द्वारा किया जाएगा और और एक दूसरे को भुजलिया देकर बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा।
प्रशासन पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी और दुकानदारों मेला में आए सभी व्यवसायी से टैक्स फ्री रहेगा! नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा को इस आशय का आवेदन सद्भावना भुजलिया उत्सव समिति नोनिया करबल द्वारा दिया गया है।
जारी