आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मृत्यु , मृतका के परिवार से मिलने पहुंची प्रिया नकुलनाथ जी

छिंदवाड़ा

एमडी न्यूज चैनल टीम

जिला ब्यूरो चीफ

जामुनझिरी से आकाशीय बिजली से मृत महिला के परिवार से मिलने पहुंची प्रिया नुकुल नाथ जी।

पिछले महीने जामुनझिरी निवासी फूलवती तेकाम नामक श्रमिक महिला जो कि प्राकृतिक घटना आकाशीय बिजली से विचछुप्द हो चुकी थी, जिनका क्षेत्रीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अनुशंसा पर श्रीमती प्रिया नुकुल नाथ की पहल पर एवं जिले के सासंद माननीय नुकुल नाथ पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की मदद से महिला का इलाज कराया गया परंतु कुछ दिन की मशक्कत के बाद दुर्भाग्य वस वे इस दुनिया में नहीं रही।

इसीलिए प्रिया नाथ जी ने जामुनझिरी वार्ड तीन नगर छिंदवाड़ा मै उस महिला के दुखी बच्चों और परिवार के बीच जाकर ढांढस जताया और कहा मै यहां उन मासुम बच्चों से मिलने आई हूं। जिसके पिता तो नहीं थे परंतु अब मां भी नहीं रही ऐसे बच्चों के लिए जीवन जीना बहुत कठिन होता है। मै पूरी तरह से दिलासा देती हूं कि इन बच्चों को कोई समस्या ना आये, हम सभी हमेशा इन बच्चों के साथ रहेंगे।

भेंट के दौरान क्षेत्रीय नेतृत्व श्री विजय धुर्वे,संकर ओक्टे,संजू धुर्वे,कैलाश सूर्यवंशी जी, शशिकला ऊईके, प्रसाद मैडम जी,इंद्रा साहू जी, आदिवासी जिला अध्यक्ष पूनम ऊईके जिला,राधिका कुमरे, करिश्मा डेहरिया,सचिव कहकशा मिर्जा जी, लवकेश यादव जी इशाशू प्रसाद जी,राघवेंद्र ऊईके जी किशोर भलावी, इरफान मंसूरी इत्यादि कार्यकर्ता ने अपनी मौजूदगी दी।

मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT