अभी अभी भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी हुए रिटायर्ड तो उन्हों ने ऐसे काम को अंजाम दिया?
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी हुए रिटायरमेट के बाद की फेहरिस्त
रिटायरमेंट मासिक पेंशन – (4 लाख रुपये )पर month,
दो सचिव & Delhi police protection 2 लाख,
2लैंडलाइन फोन & 1फोन और इंटरनेट 150000 rs,
फ्री बिजली, पानी, 1 करोड़ की कार, और ड्राइवर
Life time रेल जहाज की यात्रा फ्री (यानी10 से 15लाख),
30000रुपये उनकी पत्नी के लिए,
हर महीने करीब 3000000 (तीस लाख) का खर्च।
ARMY के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले
ARMY की पेंशन योजना नही होनी चाहिए,
इन्होंने signature सबसे पहले किए। जाते जाते
ARMY पेंशन बंद करने के लिए
सिर्फ तीस हजार इनको ज्यादा लगे। ARMY पेंशन के
जो जवान पूरी जिंदगी बॉर्डर पे गुजारता है,वतन के लिए जानो तन निशावर करता है।उनके लिए सिर्फ अदना पेंशन?
राष्टपति जी बोले (अग्निपथ योजना) 40 देशों जैसे USA UK,Caneda, इजरायल, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी में लागू हो अरे साहब वहा तो ये भी कानून लागू है ARMY से ज्यादा किसी को सैलरी नही मिलती है!
MLA,MP,CM, PM जब तक पद पे रहेगा तब तक पैसा उसके बाद नही,
और तो और जिस इंसान पे केसेस है तो वो चुनाव लड़ नही सकता है, एक ओर दिलचस्प बात वहा सब CM PM अपनी गाड़ी से आते हैं ना की जनता के पैसों से।
अमेरिका के प्रधानमंत्री के बेटा बेटी एक ऑफिस में काम करते है।
सौ बात की एक बात, हम गरीब नहीं है बनाया जा रहा है भारत गरीब नहीं है नेता मंत्री बना रहे हैं इससे गरीब ।
अगर इन MLA, MP, CM, PM, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति और पता नहीं कितने रह गए इनकी पेंशन योजना बंद हो जाए तो भारत 10 साल मे इतनी तरक्की कर लेगा आप सोच भी नही सकते कि एक दिन हम कहा होंगे? तब तक जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम।
आवाज उठाया करें आप सबका फर्ज बनता है।