अब कोई क्यों नहीं कह सकेगा इन्हे केनेडीएन कुमार ? जाने क्या है वजह

एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया

ब्यूरो चीफ
मो अफजल इलाहाबाद

अब कोई नहीं कह सकेगा अक्षय कुमार को कैनेडियन कुमार

बॉलिवुड एक्टर अक्षय कुमार कैनेडा का पासपोर्ट छोड़ फिर से भारतीय नागरिक हो गए है। गौर तलब है कि वर्ष 2011 में उन्होंने कैनेडा की नागरिकता ग्रहण कर ली थी.।लेकिन उसके बाद साल 2019 में अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया, लेकिन कोविड वर्ष19 की वजह से इसमें विलंब हुआ और अब उन्हें भारतीय नागरिकता के कागज़ मिले हैं।
इनमें उनका नाम हरिओम भाटिया, पिता का नाम बृजमोहन भाटिया और मां का नाम अरुणा भाटिया लिखा है!

अक्षय ने 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पोस्ट में फोटो के साथ लिखा- दिल और सिटीजनशिप दोनों हिन्दुस्तानी।. वर्क फ्रंट पर भी अक्षय के लिए अच्छी ख़बर है कि उनकी फिल्म ओएमजी 2 को बॉक्स आफिस पर कामयाबी के साथ क्रिटिक्स की भी प्रशंसा मिल रही है। इससे पहले उनकी 5 फिल्में सेल्फी, रामसेतु, रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज और बच्चन पांडे फ्लॉप रही थी।

जहां तक पासपोर्ट की मजबूती का सवाल है तो कैनेडा का पासपोर्ट 7वें और भारत का 80वें नंबर पर आता है। कैनेडा के पासपोर्ट पर 187 देशों में वीज़ा फ्री एक्सेस की सुविधा मिलती है। भारत के पासपोर्ट पर 57 देश ही ये सुविधा देते हैं। दुनिया में सबसे मज़बूत पासपोर्ट सिंगापुर और सबसे कमज़ोर अफ़गानिस्तान का बताया जाता है।

TORONTO, ON – SEPTEMBER 10: Executive producer Akshay Kumar of “Breakaway” poses for a portrait during the 2011 Toronto Film Festival at the Guess Portrait Studio on September 10, 2011 in Toronto, Canada. (Photo by Matt Carr/Getty Images)

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT