अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो कानून व्यवस्था पर यकीन कौन करेगा,यहां तो खाकी हो गई मैली

कानून वालों को ही नही रहा उनके कानून का कोई खोफ तो आम आदमी को क्या रहेगा भरोसा?
जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो कानून-व्यवस्था पर भरोसा कौन करेगा, खाकी के दामन पर लगा दिया दाग

शादी का झांसा देकर जीआरपी के सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप
पीड़िता ने पुलिस से आरोपी की शिकायत की। लेकिन पुलिस ने पंचायत कराने की बात कहकर मामले को टाल दिया।

पीड़िता ने एसएसपी डॉ विपिन ताडा से लगाई न्याय की गुहार

सहारनपुर: शादी का झांसा देकर सहारनपुर का रहने वाला नजीबाबाद में जीआरपी में तैनात सिपाही द्वारा एक निजी अस्पताल में काम करने वाली युवती से भरोसा दिखा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

रेलवे स्टेशन पर हुई मुलाकात में सिपाही ने उससे दोस्ती कर शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। युवती का आरोप है कि उसकी चोरी छिपे अश्लील वीडियो भी बनाई गई और सिपाही पहले से ही शादीशुदा और 3 बच्चों का बाप निकला । पीड़िता ने एसएसपी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत की घटना के मद्देनजर एसएसपी डाॅ विपिन ताडा का कहना है कि मामले की जांच शुरू करा दी गई है। इस मुताबिक पीड़ित युवती के आरोप यदि सही पाए गए तो सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़िता को कब तलक न्याय मिलेगा या नहीं ये आशंकाओं के घेरे में है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT