RBI के पास वापस आया पूरा पैसा ,गलत साबित हुए मोदीजी के दावे !

हबीब शेख.
वित्त मंत्रालय ने RBI को फिर से जांच करने के आदेश दिए है।
लगभग 94% पैसा वापस बैंक में लौट चुका है।
आपको बता दें कि RBI जल्द आंकड़े जारी कर सकता है?
बताया जा रहा है कि दो बार काउंटिग का शक है? सरकार को भी समझ नहीं आ रहा इसलिए फिर से नोट गिनने के आदेश दे दिए हैं!
RBI के आंकड़े जारी होते ही सब सामने आ जाएगा? नोटबंदी के फैसले की वजह से देश में काले धन को खत्म किए जाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा गलत साबित होता दिख रहा है।
8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा से देश में 500 और 1000 रुपये के नोट अमान्य हो गए थे।
नोटबंदी के तहत बैंकों में इन पुराने नोटों को जमा कराने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2016 थी।
रिपोर्ट के मुताबिक 30 दिसंबर तक बैंकों में करीब 97 फीसदी पुरानी करेंसी जमा हो चुकी है।
30 दिसंबर तक बैंकों में कुल 14.97 लाख करोड़ रुपये की रकम जमा हो चुकी है। 500 और 1000 रुपये के नोटों में देश में कुल 15.44 लाख करोड़ रुपये थे जो कुल करेंसी का करीब 86 फीसदी हिस्सा था।
हालांकि सरकार का अनुमान था कि नोटबंदी के बाद देश के बैंकों में करीब 3 लाख करोड़ रुपये की रकम नहीं आएगी।
एसबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी की वजह से देश के बैंकों में 2.5-3 लाख करोड़ रुपये के नहीं आने की उम्मीद थी ?