OlA कैब के ड्राइवर द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ , का मामला आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार !
जैन शेख.
मुंबई के शिवजी पार्क पुलिस स्टेशन में OLA कैब के ड्राइवर के खिलाफ महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आज भोईवाड़ा कोर्ट में प्रोड्यूस करने वाले है आरोपी को। मामला मंगलवार दोपहर का है।
महिला ने मरोल से परेल की तरफ इंटरव्यू के लिए OLA कैब बुक किया उस दौरान कैब में एक और पैसेंजर मौजूद था ।
कुछ दूर जाने के बाद दूसरा यात्री उतर गया ।
जैसे कैब शिवजी पार्क स्थान पर पहुची।
उसने नोटिस किया कि ड्राइवर आपने पेंट की ज़िप खोल कर गलत हरकत कर रहा है ? इस घिनोनि हरकत को देख यात्री महिला कैब से उतर कर सीधे शिवजी पार्क पुलिस स्टेशन चली गयी।जहा ओला टेक्सी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया।
शिवजी पार्क पुलिस ठाणे में IPC की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को रात में गिरफ्तर कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए40 वर्षीय आरोपी का नाम अरुण तिवारी है !