MYBharat उत्तर प्रदेश को मिला फिट इंडिया Sundays On Cycle अभियान में उत्कृष्ट सहभागिता का प्रमाणपत्र

लखनऊ, 2 जून 2025: सोमवार को MYBharat उत्तर प्रदेश के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित Sundays On Cycle अभियान में प्रदेश के MYBharat केंद्रों की उत्कृष्ट भागीदारी को लेकर प्रमाणपत्र साझा किया गया। इस ट्वीट के जरिए पूरे प्रदेश में चल रहे अभियान में युवाओं और स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका को सराहा गया और उन्हें हार्दिक बधाई दी गई।

प्रदेश के 75 जिलों में MYBharat केंद्रों के समन्वय एवं निर्देशन में यह अभियान बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। युवाओं ने फिट इंडिया की शपथ लेकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान MYBharat पोर्टल और फिट इंडिया मोबाइल ऐप के महत्व को भी व्यापक स्तर पर प्रचारित किया गया, ताकि डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए युवा स्वस्थ और जागरूक रह सकें।

युवा वर्ग ने इसे सप्ताह की सबसे फिट शुरुआत बताते हुए कई जिलों में गांव-गांव स्थायी साइकिल क्लब बनाने की भी योजना बनाई है, जिससे यह पहल निरंतर जारी रहे। MYBharat उत्तर प्रदेश के ट्विटर पोस्ट ने पूरे अभियान को नई ऊर्जा दी और युवाओं में स्वस्थ और हरित जीवनशैली को अपनाने की प्रेरणा जगाई।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT