MP सरकार में ऐसे बेशर्म मंत्री रहेंगे जिन्हें सीएम और P M का संरक्षण रहेगा उनका बाल भी बांका नहीं होगा
अभय तिवारी
ये बेशर्म अब तक मंत्री है। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह के शर्मनाक बयान को बीजेपी और मोदी का संरक्षण मिलता दिख रहा है, अन्यथा देश के माथे पर थूकने वाला यह मंत्री हंसी के साथ सफाई नहीं देता।
देश की जिस बहादुर बेटी सोफिया कुरैशी ने भारतीय सेना के शौर्य को बयां कर हम सबका सीना चौड़ा कर दिया था, बीजेपी सरकार के इस मंत्री ने उसी बहादुर बेटी को आतंकवादियों की बहन बताकर भारत माता के सीने में खंजर घोंपा है।
क्या इतनी बेहया हो गई है कुर्सी? मोहन यादव सरकार के इस मंत्री के बयान से पूरा देश स्तब्ध है, लेकिन मोदी और मोहन यादव के लिए शायद यह सामान्य बात है। हो भी क्यों न ? न इन्हें बेटियों की इज्जत करनी आती है, न इनके लिए भारतीय सेना कुछ है। इन्हें तो बस वोट चाहिए और कुर्सी। सब कुछ वोट के लिए ही तो हो रहा है।
मोहन यादव जी, यदि इस मंत्री को आपने बर्खास्त नहीं किया तो पूरा देश आपके दोहरे चरित्र को देखेगा और समझेगा।देश आपको कभी माफ नहीं करेगा। इस बार भारतीय बेटी और भारतीय सेना के स्वाभिमान पर आंच आई है, अगर आपने मंत्री को बचाकर देश की आँखों में धूल झोंकने का दुस्साहस किया तो यह देश बीजेपी के कमल को फिर कीचड़ में मिला देगा। बीजेपी में ऐसे मंत्रियों की वजह से कहना पड़ रहा है कि
बेशर्मों की टोली है,
साभार;पिनाकी मोरे