M.P में सिंधिया कन्या महविद्द्यालय कैसे बनते जा रहा सिनेमा घर ?

IMG-20170601-WA0152

रिपोर्टर.

छिन्दवाडा मध्य प्रदेश मे शहर के राजमाता सिंधिया कन्या माहाविधालय के सामने गेट पर छिन्दवाडा विधायक चौधरी चन्द्रभान चौधरी आयूर्वेदिक रिसर्च सेनटर का बोर्ड लगा हुआ है। ज़िसमे मोटापा घटाने का विग्यापन है वह होर्डींग बीते 6 माह से लगा है ।

नग़र निगम अमला इस होर्डींगको नहीं हटा पा रहा है क्योंकि यह एक विधायक के कम्पनी का है ।

ज़िसमे फेट टू फिट लोशन लगाने की सलाह दी गयी है
, इसे हटाने मे नगर निगम को पसीने छूट रहे है!
निगम के आयुक्त को यह सोचना चाहिये कि कन्या महाविद्यालय के सामने यह होर्डींग शोंभा देता है क्या ?

आज ही समाचार पत्रो मै निगम ने मुख्यमंत्री के छिन्दवाडा आगमन को लेकर सभी अबेध होर्डींग हटाने की जानकारी दी है।

क्या आयुक्त महोदय जी इस होर्डींग को हटा पायेंगे या इसके लिये कन्या महाविधालय की छात्राओ को चक्का जाम धरना देना पड़ेगा ?

प्राचार्य को भी इस मामले को गंभीरता से लेना चाहीएे, आखिर यहा होर्डींग किसकी इजाजत से लगाया गया ?
जाहीर है इसमें प्राचार्य की सहमती ज़रूर हो सकती है अन्यथा विधायक एेसा क्यो करेंगे ?

प्राचार्य पर इस मामले मे कार्यवाही होनी चाहिये ,उन्होने महाविधालय को सिनेमाघर बना दिया !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT