KGMU अस्पताल में नवजात शिशु की जान को खतरा ?अस्पताल के लापरवाह डॉक्टर नहीं कर रहे नवजात शिशु का इलाज?

IMG-20170402-WA0040

रिपोर्टर.

लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल के डॉक्टर पिछले कुछ दिनों से नवजात शिशु के ईलाज में कर रहे मनमानी !

एक भी बेड न खाली होने का दे रहे हवाला?

पीड़ित बच्चे के माँ बाप को दे रहे किसी दूसरे अस्पताल ले जाने की हिदायत।

पीड़ित बच्चे की माँ पूजा ने बताया  की 3 दिन पहले मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने नवजात शिशु के इलाज से किया था इंकार।

जिसकी वजह से परिवारजनों ने रुकशाना नर्सिंग होम में किया था एडमिट।

बेहद गरीब होने की वजह से नहीं करा सके बच्चे का वहां  इलाज़।

अभी भी नहीं हो रही पीड़ित परिजनों की अस्पताल में कोई सुनवाई नवजात शिशु जिसकी उम्र  महज़ 1 माह 4 दिन है।

केजीएमयू डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात शिशु की जान पड़ सकती है खतरे में।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT