IPS के बड़े अधिकारी को किस तरह मिला ईमानदारी का ईनाम ? चार्जशीट, चार्जशीट ही चार्जशीट!
रिपोर्टर.
विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है , कि पुलिस के कुछ वरिष्ठ भ्रष्ट अधिकारी चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी को एक और चार्जशीट दिलवाने पर आमादा है।
तीन वरिष्ठ एडीजीपी रैंक के अधिकारी जिनमें दो पहले जयपुर रैंज आईजी रहते हुए लगभग 500 करोड़ की बेनामी संपति बनाई है।
इनकी बेनामी संपत्तियों की शिकायत कुछ लोगों ने एससीआरबी के एसपी पंकज चौधरी को हाल में तमाम दस्तावेजों एवं साक्ष्यों के माध्यम से की है।
ज्ञात है कि प्रधानमंत्री महोदय मोदी कालाधन और बेनामी संपत्तियों के सख़्त खिलाफ है।
शायद इन भ्रष्ट अधिकारियों को शक है कि उनकी बनाई गई बेनामी संपतियों पर से भविष्य में परदा उठ सकता है?
टोंक से जयपुर तमाम बेनामी संपतियों पर इनका अधिकार है।
तमाम भू-माफियाओं का इन अधिकारियों से लगातार संपर्क है! हाल ही में आईपीएस पंकज चौधरी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य में बिगुल बजा रखा है।
शायद इसको देखते हुये इन भ्रष्ट अधिकारियों की रातों की नींद हराम हो गयी है, और इनके सपने में भी और ये चौधरी को एक और चार्जशीट दिलवाने के लिए पुलिस मुख्यालय और शासन सचिवालय में तथा कई जनप्रतिनिधियों के सम्पर्क में हैं।
ताकि चार्जशीट में चौधरी को उलझाकर अपना बचाव कर सके।
आपको बतादें कि आईपीएस पंकज चौधरी का कीमती समय बर्बाद करने व भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान से इनका ध्यान भटकाने के लिए शायद अनावश्यक रूप से चार्जशीट पर चार्जशीट थमाई जा रही है।
ताकि ईमानदारी से नौकरी करने की ऐवज में ईनाम के रूप में चार्जशीटों की माला पहनाकर चुपचाप बैठा रहे।
सत्य एवं पारदर्शिता की लड़ाई में चौधरी की परेशानियां बढ़ेंगी यह तय है पर आईपीएस चौधरी के हौसलों की सराहना आमजनता एवं मीडिया दबे स्वर में कर भी रही है !