IMG-20230619-WA0030

फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज के संकल्प के साथ किया योगाभ्यास।

बड़ौत/बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत के तत्वाधान में योग दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है। सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र बागपत से संबद्ध फोर्टियस यूथ क्लब बड़ौत के तत्वाधान में जैन स्थानकवासी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत योग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें युवाओं ने स्वयंसेविका शिवानी के नेतृत्व में योगाभ्यास किया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

वहीं योगाभ्यास प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा सभी योग मुद्राएं करने पर विजेताओं को सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर अन्नु, द्वितीय स्थान पर छाया और तृतीय स्थान पर मोनिका रही जिनको मौके पर प्राचार्य पर्विता खत्री ने मेडल और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही नेहरू युवा केन्द्र बागपत के स्वयंसेवक शादाब अली ने युवाओं को केंद्र के अग्रिम कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रगति सिंह, अभिषेक, मोनू, प्राची, पारुल, हिमांशु आदि का सहयोग रहा।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT