F /S वार्ड मनपा के जिम्मेदार भ्रष्ट बाबुओं के आशीर्वाद से सिलसिलेवार चल रहे अवैध निर्माण ठेकेदार की चांदी

मुंबई
विशेष संवाददाता

मनपा प्रशासन और मां उच्च न्यायालय के आदेशों को ठेंगा दिखाकर f /s वार्ड मनपा अंतर्गत आनेवाले क्षेत्र शिवडी इलाके में बेखौफ और मनमाने अवैध निर्माण की बाढ़ सी आ गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीते कुछ लंबे समय पूर्व से मनपा कानून को अपनी बपौती समझ रहे दौलत के दम पर शिवडी इलाके में रोज बेराज लगातार अवैध निर्माण जोशो खरोश के साथ
चल रहे है।
ठेकेदार शरीफ खान द्वारा शिवडी (प)क्रॉस रोड डॉ। खत्री क्लीनिक के पीछे राहत नगर,स्थित पर G+3का अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है। जिसको लेकर मनपा 1916 हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज की गई है। जिसके शिकायत नंबर0723065368 है।
इसी तरह इसी इलाके में दूसरा 1+3का टेरेस टाइप का,20,/25फुट अवैध निर्माण ठेकेदार शरीफ खान द्वारा शिवडी (प) शिवडी क्रॉस रोड पर स्थित के अकबर मटन शॉप की गली में पठान मस्जिद के पास चल रहा है। जिसकी मनपा हेल्प लाइन पर शिकायत क्रमांक,0723065366 दर्ज की गई है।
इसी तरह F/S मनपा के आशीर्वाद से ठेकेदार शरीफ खान द्वारा शिवडी पठान मस्जिद की गली में शिवडी क्रॉस रोड शिवडी( प) मुंबई 400 0 31पर स्थित G+3 टेरेस टाइप में 30/40फिट का अवैध बाँधकाम बिना रोकटोक चल रहा है ।जिसकी मनपा हेल्प लाइन पर19/05/025को शिकायत दी गई है।जिसका नंबर 0723061896इस प्रकार है
यूंही नहीं ठेकेदार शरीफ खान द्वाराऔर भी G+3 का टेरेस नुमा 40/60फिट वाला भव्य निर्माण सौरभ होटल, की बगल में, शिवडी पठान मस्जिद के पास, शिवडी प,क्रॉस रोड, मुंबई,400 031 बेरोकटोक चल रहा है। जिसकी लिखित शिकायत और मनपा हेल्प लाइन पर दी गई है। शिकायत क्रमांक 0723061904इस तरह है।
इसी तरह एक मकान को दुकान में शामिल कर F/S मनपा के भ्रष्ट अधिकारियों की सेटिंग से ठेकेदार मिक्की
अल फ्रैंको द्वारा जी+3का अवैध निर्माण रूम नंबर 1,BMC चाल क्रमांक 104 राहत नगर शिवडी क्रॉस रोड, वडाला शिवडी मुंबई 400031पर बेखौफ चल रहा है। मनपा हेल्प लाइन 1619 पर शिकायत क्रमांक 0723065005इस प्रकार दर्ज की गई है।
गौर तलब है कि यहां आएदिन F/S मनपा के कुछ जिम्मेदार भ्रष्ट बाबुओं की वजह से अवैध निर्माण करने के ठेकेदारों को परमिशन दिए गए है। अवैध निर्माण की दी गई शिकायत के मध्यनजर जिम्मेदार F /S मनपा सहायक आयुक्त, मनपा उपयुक्त, जोन 2,मुंबई मनपा आयुक्त, राज्य के PWD मंत्री, उप मुख्यमंत्री ,और मुख्य मंत्री से हमारी अपील है कि लिखित शिकायत पर गंभीरता से ध्यान देकर ठेकेदारों के खिलाफ मनपा कानून की अवहेलना करने के तहत MRTP औ MPDA के तहत सख्त कार्रवाई को अंजाम देकर अवैध निर्माण के खिलाफ तुरंत तोड़क कार्रवाई को अंजाम दे।
साभार;संपादक शेख MD डिजिटल न्यूज एवं प्रिंट मीडिया

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT