रक्षा मंत्रालय के विशेष अतिथि के रूप में स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बने अमन और नीतिश

लालकिले पर बागपत का परचम, नया भारत थीम पर आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस में शामिल होकर लौटे युवा
लखनऊ — नया भारत थीम पर आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक राष्ट्रीय समारोह में दिल्ली का लालकिला देशभक्ति, आत्मनिर्भरता और नए भारत के सपनों से सराबोर रहा। इसी गौरवमयी क्षण का हिस्सा बने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत की ग्रामीण पृष्ठभूमि के दो युवा, राज्य युवा पुरस्कार से अलंकृत अमन कुमार और माय भारत स्वयंसेवक नीतीश भारद्वाज, जिन्हें रक्षा मंत्रालय ने विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।
अमन कुमार को यह अवसर रक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी में सवा दो लाख प्रतिभागियों के बीच 26वीं रैंक हासिल करने पर मिला। नीतीश भारद्वाज को उनके मनोनीत साथी के रूप में इस समारोह में शामिल होने का गौरव मिला। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान सबसे भावुक क्षण वह था, जब 21 तोपों की गूंज के बीच राष्ट्रगान हुआ और तत्पश्चात भारतीय वायुसेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टरों से पुष्पवर्षा की गई। युवाओं ने बताया कि यह अनुभव जीवन भर याद रहेगा—“तिरंगे के नीचे खड़े होकर उसे सलामी देना, और ऊपर से बरसते फूल… उस क्षण लगा कि हम सचमुच विकसित बनने की ओर अग्रसर नए भारत का हिस्सा हैं।”
इस वर्ष की थीम “नया भारत” देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों का प्रतीक रही। लालकिले के प्रांगण में 2,500 एनसीसी कैडेट्स और माय भारत स्वयंसेवकों ने मिलकर नया भारत का लोगो बनाकर युवाओं की सामूहिक ऊर्जा और सृजनात्मकता का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आमंत्रित अतिथियों एवं माय भारत स्वयंसेवकों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के युवा आज आत्मनिर्भरता और नवाचार के अग्रदूत हैं जो विकसित भारत निर्माण की प्रेरक शक्ति है।