वोटर बनने के लिए किसी एड्रेस की जरूरत नहीं; चुनाव आयुक्त

विशेष संवाददाता

चुनाव आयुक्त ज्ञानेश बोला कि वोटर बनने के लिए एड्रेस की कोई ज़रूरत नहीं है!
ये कैसे सम्भव है?

वोटर फॉर्म में एड्रेस लिखने की जगह बनी हुई है..SIR के फॉर्म में भी एड्रेस लिखना ज़रूरी है..

वोटर कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड चाहिए..और बग़ैर एड्रेस आधार कार्ड नहीं बन सकता।
इस का मतलब ज्ञानेश किसी “सीक्रेट और फ़र्ज़ी स्कीम” के तहत वोटर कार्ड बनवाने के काम में शामिल है?

आधार, PAN, वोटर कार्ड, ज़ाति प्रमाणपत्र, बैंक एकाउंट या कोई भी दस्तावेज़ बग़ैर एड्रेस के बनना नामुमकिन है
ज्ञानेश की बातों से शक हो रहा है कि भारत में करोड़ों की ता’दाद में बग़ैर एड्रेस के वोटर कार्ड बने हैं।

ज्ञानेश की आज की प्रेस मीट के बा’द एक बात साफ़ है कि 2019 से चुनावों की लूट हुई है..मोदी और ज्ञानेश की चुनाव लूट अस्ल में उद्योगपतियों की भारत लूट का रास्ता है।

कोई एैसी सरकारी सुविधा, योजना और संस्थान बता दो जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आवासीय पता बताना ज़रूरी नहीं है।

वक़्त साबित करेगा कि ज्ञानेश भारत का शत्रु है..राहुल गांधी के हर लफ़्ज़ सही साबित होंगे
साभार;पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT