2.15 लाख में टॉप 200 में बनाई जगह, ट्यौढी के अमन और खेड़की के नीतीश लालकिले पर तिरंगे को देंगे सलामी

राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी में ट्यौढी के अमन और खेड़की के नीतीश का जलवा, स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बन लालकिले पर देंगे तिरंगे को सलामी

बागपत, 11 अगस्त – ट्यौढी के अमन कुमार और खेड़की के नीतीश भारद्वाज ने रक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बागपत का मान बढ़ाया है। भारतभर के 2.15 लाख प्रतिभागियों में से चयनित 200 विजेताओं में शामिल इन दोनों युवाओं को स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले में आयोजित मुख्य समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

अमन कुमार ने प्रतियोगिता में ऑल इंडिया 26वीं रैंक हासिल की। वे राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित, उड़ान यूथ क्लब के अध्यक्ष हैं और कांवड़ यात्रा ऐप, सूचना सेतु ऐप, स्वीप बागपत ऐप जैसे तकनीकी नवाचार कर चुके हैं। वे यूनेस्को, यूनिसेफ और हंड्रेड जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से जुड़े हैं।

नीतीश भारद्वाज माय भारत स्वयंसेवक एवं परशुराम यूथ क्लब के अध्यक्ष हैं। वे राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और ‘फिट इंडिया’, ‘मिशन लाइफ’, ‘मेरी माटी मेरा देश’ तथा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ जैसे अभियानों में सक्रिय योगदान दे चुके हैं।

पिछले तीन वर्षों में अमन और नीतीश, दोनों ने समाज सेवा, जनजागरण और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। दोनों युवाओं के लालकिले पर सलामी देने के आमंत्रण से जिलेभर में खुशी की लहर है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT