ऑन लाइन बजाज फाइनेंसर के नाम लोन दिलाने वाले आरोपी धरे गए
नवादा
ऑनलाइन बजाज फाइनेंस से सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन साइबर ठग गिरफ्तार*
नवादा साइबर पुलिस ने अतौआ गांव से तीन साइबर अपराधियों को ठगी करते गिरफ्तार किया है।. सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी कादिरगंज थाना क्षेत्र के अतौआ तथा एक आती गांव के बताये जा रहे हैं। इन लोगों ने बजाज फाइनेंस कंपनी से ऑनलाइन सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की है।
जानकारी के अनुसार, एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक नेहा कुमारी के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित की थी। गठित टीम में पीटीसी प्रकाश शाह सहित अन्य साइबर पुलिसकर्मी के अलावे स्वाट दल के सहयोग से कादिरगंज थाना क्षेत्र के अतौआ गांव में एक ठिकाने पर छापेमारी में तीन साइबर ठगों को धर दबोचा गया है.। साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर अतौआ गांव से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
अपराधियों की निशानदेही से बड़े पैमाने पर ठगी के दस्तावेज जब्त किये हैं. जानकारी के अनुसार, पांच एंड्राइड मोबाइल, एक लैपटॉप, एक कीपैड मोबाइल, एक बाइक समेत दो पासबुक, आधार कार्ड को जब्त किया गया है। साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधियों ने कबूलनामा में बताया है कि बजाज फाइनेंस से ऑनलाइन सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।. गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान कादिरगंज थाना क्षेत्र के अतौआ गांव निवासी ईश्वरी सिंह के 32 वर्षीय बेटे सोनू कुमार, उदय सिंह के 25 वर्षीय बेटे विवेक कुमार तथा आती गांव निवासी जितेंद्र सिंह के 27 बेटे आशीष रंजन के रूप में हुई है।
फिलहाल, अपराधियों से मिले साक्ष्य तथा अन्य तकनीकी के आधार पर साइबर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.बता दें कि साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इसमें पुलिस को अपेक्षित सफलता मिल रही है।
साभार; डी आलम शेख