श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में स्थापित हुई ‘आरोग्यम वाटिका’, शिक्षा के साथ स्वास्थ्य और संस्कारों का संदेश

बालैनी (बागपत), 08 अगस्त 2025 – श्री कृष्ण इंटर कॉलेज, बालैनी में शुक्रवार को एक प्रेरणादायी पहल के तहत “श्री कृष्ण आरोग्यम वाटिका” की स्थापना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ-सहारनपुर खंड के विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा ने लौंग का पौधा लगाकर वाटिका का शुभारंभ किया। औषधीय एवं पर्यावरण अनुकूल पौधों से सुसज्जित यह वाटिका विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ाव, स्वस्थ जीवनशैली और जीवन मूल्यों के महत्व का संदेश देगी।
प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस भव्य एवं उद्देश्यपूर्ण कार्यक्रम में जनपद के अनेक शिक्षाविद, संस्था प्रमुख और समाजसेवी शामिल हुए। श्रीचंद शर्मा ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा, “शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। इसमें स्वास्थ्य, संस्कार और जीवन मूल्यों का समावेश अनिवार्य है। विद्यालय से ही ऐसे जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक तैयार होते हैं जो समाज के विकास में योगदान दें। हमें शिक्षा में ऐसे प्रयोग करने चाहिए जो बच्चों को जड़ों से जोड़ें और प्रकृति के महत्व को समझाएँ।” उन्होंने प्रदेश सरकार के शिक्षा सुधार, संसाधन सुदृढ़ीकरण और ग्रामीण विद्यालयों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के प्रयासों की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजीव तोमर, प्रीति भारद्वाज और बूल चंद ने तेज पत्ता, अपराजिता, दालचीनी और शतावर सहित कई औषधीय पौधे लगाकर योगदान दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने शिक्षा की गुणवत्ता, संसाधनों की उपलब्धता और नवाचार आधारित शिक्षण पद्धतियों पर अपने सुझाव साझा किए। शिक्षाविदों ने आरोग्यम वाटिका जैसी पहल को छात्रों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक बताया। उनका कहना था कि यह न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है, बल्कि बच्चों में अनुशासन, जिम्मेदारी और स्वास्थ्य जागरूकता भी बढ़ाती है।
कार्यक्रम में शिक्षाविद डॉ. प्रीति शर्मा, राकेश कुमार, डॉ. सत्यवीर सिंह और राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित अमन कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी ने सामूहिक रूप से इस संदेश को दोहराया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार का संगम ही एक सशक्त और जागरूक समाज का आधार है।