इस अस्पताल में डॉक्टरों की मरीजों के साथ हिलवाली और लापरवाही
मुंबई
नायर अस्पताल में शुरू है डॉक्टरों द्वारा मरीजों के साथ अनदेखी और लापरवाही का खेला
नायर अस्पताल में एडमिट
मरीज का नाम अनवर हुसैन शेख
पता;मलाड मालवणी मलाड वेस्ट गेट क्रमांक 7/8न्यू कलेक्टर कंपाउंड रूम प्लॉट क्रमांक 73 गुलशन रजा मस्जिद के पास शहीद अब्दुल हामिद मार्ग मलाड मुंबई 95
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति को बुखार और सर में कुछ खून का प्रॉब्लम की वजह से मुंबई स्थित इलाज हेतु नायर अस्पताल बिल्डिंग 7वा मंजिला, वार्ड क्रमांक डॉ 21 पर दिनांक 03,,/08/2025शाम 6बजे के आसपास एडमिट किया गया। डॉ एम वी के की निगरानी में पेशेंट का इलाज होना था। देखरेख कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें सिटी स्कैन करने की सलाह दी।
सिटी स्कैन करवाने के बाद मुख्य डॉक्टर ने कहा कि तुम्हारे वार्ड के डॉक्टर को बुलाकर इसको बताने की सलाह दी। जब पेशेंट के रिश्तेदार वार्ड डॉक्टर को बुलाने गए तो डॉक्टरों ने पेशेंट को देखने के लिए जल्दी विजेट देने की बात की। लेकिन मौजूदा डॉक्टर को 7से 8बार बुलाने पर भी वह मौजूद नहीं रहे बल्कि खर्राटे भरे नींद में कुर्सी पर सोने में व्यस्त रहे। लापरवाह डॉक्टर का सोते हुए हालत में फोटो खींची गई तो फोटो खींचनेवाले को डॉक्टर ने गालियां बक दी तथा मारने की धमकी दे दी।
मरीज की शिकायत के लिए रात भर में सुबह तक कई बार डॉक्टर को बार बार बुलाने पर भी डॉक्टर ने पेशेंट को देखने की जरूरत नहीं समझी ।
इस अस्पताल में उक्त मरीज के
सिटी स्कैन की रिपोर्ट भी देरी से मिलने वाली है जबतक पेशेंट बुरी तरह बीमारियों से प्रताड़ित है शायद बच पाता है या नहीं इसकी नायर अस्पताल के जिम्मेदार डॉक्टरों को इस बातकी परवाह नहीं है।
इस अस्पताल के पेशंट लोगों की बराबर से देखभाल और इलाज नहीं होने की बात सामने आ रही है ऐसा मालूम पड़ रहा है। ऐसे में गंभीर वक्त में किसी भी पेशेंट को लेकर डॉक्टरों की अनदेखी और लापरवाही की कारण जान भी जा सकती है।
हमारे पेशेंट अनवर हुसैन शेख के साथ भी ऐसा ही मामला देखा जा रहा है उनके साथ अगर कुछ घटित हुआ तो इसके जिम्मेदार नायर अस्पताल के प्रशासन जिम्मेदार होंगे। उनकी फैमिली का ऐसा कहना है। खुलेआम नायर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मरीज के साथ लापरवाही का मामला चल रहा है। इस प्रकरण के खिलाफ मनपा प्रशासन एवं राज्य सरकार का ध्यान नहीं है।
साभार
मनोज सिंह ठाकुर