एफडीए की कार्रवाई से दवा कंपनियों में मची हलचल

मुंबई
संवाददाता

मालाड में एफडीए की बड़ी कार्रवाई..
करोड़ों की एक्सपायरी दवाएं जब्त.

मुंबई..मुंबई में स्थित एक नामी फॉर्मा कंपनी के गोदाम से जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। मालाड इलाके में एफडीए ने दबिश देकर जो भंडाफोड़ किया, उसने प्रशासन और फॉर्मा माफिया की मिलीभगत पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। कंपनी के गोदाम से बिना लाइसेंस के 317 बॉक्स में भरकर रखी गई खतरनाक एक्सपायरी दवाएं। जोकि जब्त की गई हैं। एक्सपायर हुई इन दवाओं की कीमत करोड़ों में बताई गई है, जिनका इस्तेमाल किसी भी समय मरीजों की जान पर बन सकता था। बॉक्स में भरकर रखे गए मौत के सामान का मामला उजागर होने के बाद अब केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

महाराष्ट्र के अन्न व औषधि प्रशासन ने मुंबई के मालाड-पश्चिम स्थित प्राणदा बायोफॉर्मा प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम पर छापा मारते हुए 317 बॉक्स में भरकर रखी गई बिना लाइसेंस, नकली और एक्सपायरी दवाओं का जखीरा जब्त किया है।

प्राथमिक अनुमान के मुताबिक, जब्त किए गए इस अवैध स्टॉक की कीमत करीब चार करोड़ रुपयों से ज्यादा है। यह कार्रवाई आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई व महात्मा फुले जन आरोग्य योजना से जुड़े जिला तक्रार निवारण समिति के सदस्य भिमेश मुतुला की सतर्कता और पहल पर संभव हो सकी।

समाजसेवी भिमेश मुतुला ने जब प्राणदा कंपनी से हेयर ऑयल मंगवाया और उसकी वैधता जांची तो वह एक्सपायरी निकला। इसके बाद उन्होंने खुद साक्ष्य जुटाए और उसे उन्होंने एफडीए कमिश्नर राजेश नार्वेकर को सौंपे। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए एफडीए की इंटेलिजेंस ब्रांच ने छापेमारी कर सारा स्टॉक जब्त कर लिया।

कंपनी के खिलाफ दर्ज किया जा रहा मामला

इस मामले में औषधि व सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम, 1940 और भारतीय न्याय संहिता 2025 के तहत गंभीर धाराओं में आपराधिक मामला दर्ज किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह कंपनी कई वर्षों से लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रही थी, जो अब उजागर हुआ है।
दवाओं की आड़ में चल रहा था फर्जी धंधा
छापे के दौरान हेयर ऑयल से लेकर गंभीर रोगों की दवाएं, एक्सपायरी सौंदर्य प्रसाधन और बिना लाइसेंस के उत्पाद बड़ी मात्रा में पाए गए। ये सभी उत्पाद बिना किसी वैधानिक मंजूरी के बाजार में खुलेआम बेचे जा रहे थे।

साभार,= अल्ताफ शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT