लाखों rs की ठगी करनेवाले गिरोह के सदस्य को जोधपुर से किया अरेस्ट

छपरा
संवाददाता ,ब्यूरो चीफ
डी आलम शेख

डिजिटल अरेस्ट गिरोह के
सदस्य बिसना राम जोधपुर से गिरफ्तार

परा,साइबर थाने की पुलिस ने एसआईटी टीम गठित कर पूर्व में 15 दिनों तक एक व्यवसायी को सीबीआई का अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख 80 हजार रुपए फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के सदस्य को जोधपुर से गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी सोमवार को साइबर डीएसपी अमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर फ्रॉड राजस्थान के जोधपुर के भोपालगढ़ थाने के धानी बिरनी गांव के विशना राम है। विशनाराम ने 2 लाख 10 हजार रुपए का खाते में ट्रांसफर कराया था। उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में साइबर थाने की एसआईटी टीम आठ अभियुक्त को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने इसके पास एक मोबाइल भी जब्त किया है।

उन्होंने बताया कि एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश में साइबर थाने के इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। इसके पूर्व में टीम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के न्यू डिफेंस कॉलोनी पूरी पर्सी से विकास शर्मा सुभाष पाल व सुनीता देवी को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जिले के मशरक थाना क्षेत्र के व्यवसायी विकास कुमार को डिजिटल अरेस्ट करके इन लोगों ने अपने अकाउंट में 45 लाख 86 हजार रुपए डलवा लिए हैं।

उन्होंने इस संबंध में 3 नवंबर को फर्जीवाड़ा का प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अंतरराष्ट्रीय लिंक भी इनके , पता बदल बदल कर आवासन अब तक पकड़े गए साइबर फ्रॉड़ों के बारे में डीएसपी ने बताया कि इन लोगों का अंतर्राष्ट्रीय लिंक भी हैं। इनका खुद का मकान है। उसके बावजूद भी यह सभी एक परिवार संगठित होकर साइबर फर्जीवाड़ा को अंजाम देने के लिए किराए के मकान में रहते हैं और समय-समय पर किराए का मकान भी बदलते रहते हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT