निगरानी विभाग द्वारा कार्रवाई दो रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार
जमुई
संवाददाता एवं ब्यूरो चीफ
जमुई में रिश्वत लेते 2 अधिकारी गिरफ्तार, निगरानी विभाग की कार्रवाई से हड़कंप; 50 हजार रुपये लेते धरे गए
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को जमुई में बड़ी कार्रवाई करते हुए मत्स्य विभाग के दो अधिकारियों को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह छापेमारी जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय से मात्र 50 मीटर दूर स्थित मत्स्य कार्यालय में की गई।
गिरफ्तार अधिकारियों में मत्स्य विकास पदाधिकारी राजीव कुमार और जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार शामिल हैं। दोनों पर मछली पालन योजना के तहत लाभुक से 50 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।जानकारी के अनुसार, सोनो प्रखंड के भेलवा मोहनपुर गांव निवासी तुलसी यादव ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें मछली पालन योजना के अंतर्गत दी गई सरकारी अनुदान राशि में से अधिकारियों द्वारा 1.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।शिकायत की जांच के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया और दोनों अधिकारियों को घूस की पहली किश्त के तौर पर 50 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद दोनों अधिकारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।निगरानी विभाग की टीम ने बताया कि कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद दोनों अधिकारियों को पटना ले जाया जाएगा। इस कार्रवाई से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। मत्स्य कार्यालय के आसपास और समाहरणालय परिसर में दिनभर अफरा-तफरी और चर्चा का माहौल रहा।
साभार: डी आलम शेख