शिवभक्तों की सरल, सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के लिए प्रतिबद्ध बागपत जिला प्रशासन ने लॉन्च किया कांवड़ यात्रा एप

बागपत, 14 जुलाई 2025 – कांवड़ यात्रा की शुद्धता, पवित्रता और सुगमता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में शासन की मंशा के अनुसार कांवड़ यात्रियों की सरलता, सुगमता एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन बागपत ने अभिनव पहल करते हुए आईसीटी आधारित कांवड़ यात्रा एप विकसित किया है। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पवित्र अवसर पर परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर से कांवड़ यात्रा एप को लॉन्च किया।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि कांवड़ यात्रा एप को कांवड़ यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत बनाया गया है ताकि जनपद बागपत में उनकी यात्रा सरल, सुगम एवं सुरक्षित हो। प्रतिवर्ष श्रावण मास में लाखों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़िया हरिद्वार एवं विभिन्न स्थानों से पैदल पवित्र गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं, जिसमें पूरा महादेव मंदिर की मान्यता और प्राचीनता मानी जाती है तथा श्रद्धालु अपने गंतव्य स्थानों को प्रस्थान बागपत से ही करते हैं।

एप के माध्यम से एक क्लिक पर जनपद स्तरीय कांवड़ यात्रा कंट्रोल रूम, खाद्य सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर, कांवड़ यात्रा मार्ग का मैप, कांवड़ यात्रा मार्ग को गूगल मैप से जोड़ने का विकल्प, कांवड़ यात्रा मार्ग पर उपलब्ध चिकित्सा, शौचालय, पार्किंग आदि सुविधाएं, ट्रैफिक रूट डाइवर्जन प्लान, कांवड़ यात्रा के संबंध में विश्वसनीय सूचनाओं का स्रोत आदि विकल्प जोड़े गए है। कांवड़ यात्रा एप के क्यूआर कोड का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा।

कांवड़ यात्रा एप को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बागपत द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय से तैयार किया गया है। जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने बताया कि एप को शून्य खर्च पर एवं 24 घंटों के रिकॉर्ड समय में बनाया गया है जो ई-गवर्नेस का सशक्त मॉडल बनेगा। वहीं तकनीकी विशेषज्ञ अमन कुमार ने बताया कि वर्तमान में एप पर विभिन्न फीचर जोड़े जा चुके है और जल्द ही एप पर कांवड़ शिविरों, अस्थायी बस अड्डों, एडवाइजरी आदि के विकल्प भी जोड़े जाएंगे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT