U P सरकार से भी ज्यादा क्रूरता से पेश आ रही है उड़ीसा की सरकार
विशेष संवाददाता
really very shocking…
सैकड़ो लोग मारे हैं, कुंभ की कहानी दोहराई गई है, सरकार सारे मामले को छुपा रही है!
उड़ीसा, पुरी में लगी घोषित सुपर इमरजेंसी का नंगा रूप दिखाई दे रहा है। कोई जानकारी लेने नहीं दी जा रही है.
यूपी सरकार से भी अधिक क्रुरता से पेश आ रही है उड़ीसा सरकार
वाकई बेहद दुखद बात है कुंभ मेला झज्जर और भयंकर हादसे की तरह जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा में लगातार 2 दिन ,दो बार हुए भयंकर भगदड़ स्टैंपेड में सैकड़ो हिंदू मारे गए।
हजारों घायल हो गए हैं। लेकिन सब मामले को बिल्कुल बेशर्मी, बेदर्दी से छुपाया जा रहा है ।
हिंदी मीडिया खासकर दिल्ली यूपी की मेन स्ट्रीम मीडिया के गैर हाजिरी से सारे मामले को छुपाने में सरकार सफल हो रही है।
कहीं कोई सच्चाई दिखाने वाला नहीं मिल रहा है। हर ओर कड़ा पहरा लगा हुआ है। अस्पतालों में प्रवेश मुश्किल है। वहां परिजनों को भी नहीं जाने दिया जा रहा है।
भाजपा की सरकार है। गोदी मीडिया पूरा सहयोग कर रही है । परिजनों को भी अस्पताल में नहीं जाने दिया जा रहा है। भीड़ का भगदड़ का भयंकर आलम है ।
जो भी कुछ यूट्यूबर से वीडियो सामने आ रहे हैं ।वह अपनी कहानी कह रहे हैं।
अधिकतर लोगों ने दो, तीन सौ से अधिक लोगों के ईश्वर के लिए प्यारे होने की जानकारी दी है।हजारों घायल है । मेला स्थल , रथ यात्रा मार्ग पर भयंकर तबाही के निशान मिल रहे हैं।
लाखों चप्पल जूता पड़ा है। सफाई के बावजूद भी अब तक उसके अवशेष दिखाई दे रहे हैं।
पहली बार ऐसा हुआ। वीआईपी लोगों से सेवा में इतना अधिक घेराबंदी कर दिया गया कि उसमें लाखों की संख्या में आए श्रद्धालु समा नहीं पाए।
भारी प्रचार करने वाली सरकार ने इस बार जरूरत से ज्यादा भयंकर प्रचार भी कर दिया। प्रचार के कारण भी आसपास के राज्यों से लाखों लोग आ गए । उनके रहने, खाने शौचालय आदि की कोई व्यवस्था नहीं थी।
लोग 2 दिन पहले से सड़क किनारे, समुद्र के किनारे, खुले आसमान के नीचे, बरसात में धूप में पड़े हुए थे।
उसके बाद जब रथ यात्रा निकलने का समय आया तो अडानी परिवार समेत बड़े-बड़े पूंजी पतियों की सेवा में स्थानीय शासन प्रशासन बिल्कुल बिछ गया।
वीआईपी लोगों के सेवा सत्कार में आम लोगों की भारी उपेक्षा की गई। आम लोगों पर कई बार लाठी चार्ज हुआ । इससे भी बद्तर स्थिति बनी । भगदड़ ,दम घुटने और कुचले जाने से सैकड़ो हिंदू , ईश्वर को प्यारे हो गए । जिनका कहीं कोई लेखा-जोखा नहीं है ।
कहीं कोई डेड बॉडी नहीं मिल रही है । हजारों घायलों की संख्या भी किसी की भी कोई जानकारी नहीं मिल रही है।
यहां भी बड़का झूठा पार्टी के अनपढ़ मांझी जी की सरकार चल रही है। रंगा बिल्ला ने टोटल कंट्रोल बना रखा है।
मारे गए हजारों हिंदुओं की कोई जानकारी नहीं मिल रही है । स्थानीय निवासी भी 4,5 सौ लोगों के शहीद होने की जानकारी दे रहे हैं।
लेकिन गुंडे लफंगे और माफियाओं से भरी सरकार , इन सारी चीजों को छुपा रही है ।
सोशल मीडिया के पत्रकारों, स्वतंत्र पत्रकारो, स्वतंत्र यूट्यूबरों को भी काम करने से रोक दिया जा रहा है। अस्पताल में कोई अंदर नहीं जा सकता । पोस्टमार्टम हाउस , श्मशान घाट में भी कोई नहीं जा सकता।
मतलब कहीं से भी कोई मुकम्मल जानकारी नहीं मिल रही ।है भारत में लगी हुई सुपर इमरजेंसी का नंगा रूप उड़ीसा पुरी में दिखाई दे रहा है।
संवाद;पिनाकी मोरे