पुलिस की नाक के नीचे धड़ल्ले से चल रह है होटल में बार बालाओं द्वारा अश्लील डांस, होती है नोटों की बरसात

मुंबई
संवाददाता

पिछले लंबे समय पूर्व से
मालवणी पुलिस को ठेंगा दिखाकर देर रात तक अवैध बार में हो रही है बार बालाओं के अश्लील डांस पर नोटो की बरसात

प्राप्त सूत्रों से पता चल रहा है कि माननीय उच्च न्यायालय तथा राज्य प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन को दिए गए नियम वो कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए बीते लंबे समय पूर्व से मुंबई मलाड( प)स्थित मालवणी गेट क्रमांक 1, मार्वे रोड ,फायर ब्रिगेड के ठीक सामने तथा मालवणी पुलिस स्टेशन से ठीक दो तीन सौ मीटर दूरी पर साधना बियर बार मौजूद है। इस बारे में ऐसा बताया जाता है कि इस बार होटल में तैनात कुछ कम उम्र की कई बार बालाएं आर्केस्ट्रा सॉन्ग पर रात भर अश्लील डॉन्स करने का काम करती है। वैसे तो ये बार होटल का संचालक के पास प्रयाप्त कोई लाइसेंस मौजूद नहीं है। न कि रात 11बजे तक खुले रहने की किसी कानूनी अनुमति है। न इस होटल बार में कार्यरत कई बार बालाओं के आर्केस्ट्रा संगीत पर नृत्य करने के पुलिस ने परमिशन दिए है।

लेकिन पैसे की दम पर सब कुछ जायज है। यहां सभी ज़रूरी कायदे कानून को ठेंगा दिखा कर रोजाना शाम होते ही इस बार होटल में खुलेआम बार बालाओं के ठुमके लगाये जाते है ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का घिनौना दौर चलता है। जिसे देखने और उसका मजा लेने वाले प्रेमियों की हर वक्त होटल में खासी भीड़ लगी रहती है। बार बालाओं द्वारा तरह तरह के चल रहे अश्लील नृत्य पर आकर्षित होकर बार प्रेमियों द्वारा सौ, दो सौ और पांच सौ के नोटों की बरसात होती रहतो है।

गौर तलब है कि इस
होटल में रोजाना अवैध तरीके से क्या कुछ गैर कानूनी चल रहा है ,क्यों चल रहा है इसके बारे में नजदीकी मालवणी पुलिस को क्या अबतक कोई खबर नहीं है? ऐसा कभी हो ही नहीं सकता। सूत्रों की माने तो मौजूदा स्थान पर चल रहे बिना परवाना लायसेंस वाली होटल में खुलेआम बार बालाओं का शाम होते ही रात भर अश्लील डांस चलता है इस में स्थानीय पुलिस की भी खासे मिलीभगत चल रही है।

बतादें कि रिश्वतखोरी की दलदल में फंसे स्थानीय पुलिस के उच्च जिम्मेदार भ्रष्ट पुलिसाधिकारियों पर होटल मालिक द्वारा प्रति माह मुंह मांगी रिश्वत लुटाई जाती है। यही वजह है कि यहां धड़ल्ले से खुलेआम जो कुछ भी चल रहा है उसमें स्थानीय पुलिस भी उतनी ही जिम्मेदार है जितना कि साधना बार होटल के मालिक , संचालक और उसके मैनेजर जिम्मेदार है।

लिहाजा
हम मालवणी पुलिस के जिम्मेदार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, एसीपी, डीसीपी ,मुंबई पुलिस आयुक्त, डीजीपी , राज्य के दोनों उप मुख्य मंत्रियों, और मुख्य मंत्री से अपील करते है कि बिना परवाना होटल में चल रहे गैरकानूनी बार बालाओं के अश्लील नृत्य के मामले के खिलाफ संज्ञा लेकर त्वरित कार्रवाई कर इसे बंद कराया जाए। साथ में वी

डियो मौजूद है।

साभार;शेख अब्दुल सलाम अली md न्यूज संपादक

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT