मेहरा समाज के सामाजिक भवन के विधायक ने किया लोकार्पण
प्रेस रिलीज
नुन्हारिया मेहरा समाज का सामाजिक भवन का विधायक सोहन वाल्मीकि ने किया लोकार्पण
चांदामेटा में हुआ गरिमामयी आयोजन, जिलेभर से जुटे सामाजिक कार्यकर्ता
परासिया- छिंदवाड़ा जिले के परासिया विकासखंड अंतर्गत चांदामेटा नगर में नुन्हारिया मेहरा समाज का बहुप्रतीक्षित सामाजिक भवन ‘नीची लाइन अम्बेडकर भवन के पास’ क्षेत्र में बनकर तैयार हो गया है। रविवार को इस भवन का लोकार्पण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक माननीय सोहन वाल्मीकि उपस्थित रहे, जिन्होंने भवन का विधिवत उद्घाटन कर समाज को यह महत्वपूर्ण सौगात समर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ की गई। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके पश्चात सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सामाजिक योगदान को नमन किया गया।
इस गरिमामयी आयोजन में जिलेभर से बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मेधावी छात्र-छात्राएं एवं समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित हुए। समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे इन सभी लोगों को आयोजकों द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नगर की सांस्कृतिक छवि भी झलकी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत, नृत्य एवं नाट्य मंचन ने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि समाज की एकता और सांस्कृतिक समृद्धि को भी दर्शाय
कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद श्री सज्जू तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द बिजोलिया, क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष श्री मार्कण्डेय सूर्यवंशी तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। इनके अलावा, परासिया ब्लॉक अध्यक्ष विजय बुनकर, राष्ट्रीय समन्वयक राजकुमार भावरकर, कोषाध्यक्ष दिनेश भावरकर, दुर्गाप्रसाद भावरकर सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए सामाजिक कार्यकर्ता व समाज के वरिष्ठ जन भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नुन्हारिया मेहरा सकल समाज जन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद बुनकर ने समाज की प्रगति एवं उसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए एक विस्तृत सामाजिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि कैसे आजादी के पूर्व काल से ही समाज के पूर्वजों ने संगठन निर्माण, शिक्षा, रोजगार, व सामाजिक समरसता के लिए प्रयास किए। उन्होंने वर्तमान में समाज द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और सामाजिक एकजुटता की प्रगति को भी विस्तार से बताया।
मुख्य अतिथि विधायक सोहन वाल्मीकि ने अपने उद्बोधन में समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नुन्हारिया मेहरा समाज की यह पहल न केवल समाज को सशक्त बनाएगी, बल्कि सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सदैव समाज के कल्याण हेतु तत्पर रहेंगे एवं सभी जरूरी संसाधनों के माध्यम से सहायता प्रदान करेंगे।कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य एम.पी. भावरकर, कोमल भावरकर,धनराज भावरकर,दिनेश भावरकर, बाला सातनकर, श्याम कोलारे, सुमित भावरकर, राधेलाल भावरकर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दिए।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय समन्वयक राजकुमार भावरकर द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया तथा समाज की ओर से भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों को निरंतरता देने का संकल्प लिया गया। आयोजकों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों का विशेष रूप से आभार प्रकट किया।
इस लोकार्पण समारोह ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि समाज जब संगठित होता है, तो हर कठिनाई को पार कर विकास की नई तस्वीर सजा सकता है। नुन्हारिया मेहरा समाज का यह सामाजिक भवन आने वाले वर्षों में समाज की एकता, समृद्धि एवं विकास का प्रतीक बन सके।।
साभार =श्याम कोलारे