आदि पत्रकार महर्षि नारद जयंती समारोह संपन्न
छिंदवाड़ा
संवाददाता
छिंदवाड़ा में आदि पत्रकार महर्षि नारद जयंती समारोह संपन्न
छिंदवाड़ा। व्ही आई पी रोड़ छिंदवाड़ा मे आज आदि पत्रकार महर्षि नारद जयंती समारोह का आयोजन शनिवार को शाम 4:30 बजे से रायमेंस छिंदवाड़ा में किया गया सर्वप्रथम सांसद विवेक बंटी साहू पूर्व महानगर निगम नागपुर के महापौर दयाशंकर तिवारी जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया आर एस वर्मा रत्नेश गुड्डू जैन द्वारा सरस्वती माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित पुष्पमाला अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत किया।
अतिथियों का स्वागत सम्मान समारोह आयोजन समिति द्वारा किया गया तत्पश्चात मुख्य रूप से मुख्य वक्ता नागपुर महानगर के पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया और अपने उद्बोधन में पत्रकारिता का विस्तार समझाया। प्रथम पत्रकार देवर्षि महर्षि नारद के विषय में भी साझा किया वर्तमान की पत्रकारिता पर भी प्रकाश डाला।
छिंदवाड़ा पांढुर्णा के सांसद विवेक बंटी साहू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य व्यक्त किया और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार ने भी पत्रकारिता पर प्रकाश डाला और चौथा स्तंभ की सराहना किया। कोई भी प्रशासनिक तैयारी के लिए पत्रकारिता का महत्व अत्यधिक होता है। पत्रकार समाज की धुरी है और आयोजन समिति के एडवोकेट अमोल डबली ने मंच संचालन किया और विभिन्न मांग भी मुख्य वक्ता के समक्ष रख दिया। एडवोकेट अजय पालीवाल ने आभार प्रदर्शन किया। आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम मैं पधारे इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओ को उपहार भेंट किया और समापन स्वल्पाहार व्यवस्था के साथ किया गयाग।
साभार=
मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो